script

भवन निर्माण ठेकेदार संघ ने मनाया देवशिल्पी विश्वकर्मा की जयंती

locationअगार मालवाPublished: Sep 17, 2018 08:41:33 pm

Submitted by:

mahesh doune

देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती भवन निर्माण ठेकेदार संघ द्वारा धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ स्थानीय कमला नेहरू सभागार में मनाई गई।

balaghat

भवन निर्माण ठेकेदार संघ ने मनाया देवशिल्पी विश्वकर्मा की जयंती

बालाघाट. देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती भवन निर्माण ठेकेदार संघ द्वारा धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ स्थानीय कमला नेहरू सभागार में मनाई गई। इस अवसर पर भगवान विश्वकर्मा की भव्य शोभायात्रा नगर में निकाली गई। शोभायात्रा कमला नेहरू महिला मंडल भवन से बैण्ड व डीजे की मधुर धुनों के साथ प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए आम्बेडकर चौक से हनुमान चौक, महावीर चौक, राजघाट चौक से कालीपुतली चौक से वापस कमला नेहरू भवन पहुंच संपन्न हुई। इस दौरान भगवान विश्वकर्मा की झांकी आर्कषक रही।
इस दौरान भवन निर्माण ठेकेदार संघ अध्यक्ष खुशाल पांचे ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान विश्वकर्मा के छायाचित्र पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना कर किया गया। अतिथियों ने सृष्टि के रचनाकार विश्वकर्मा के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उपस्थितजनों को जयंती की बधाई देते हुए एकजुटता के साथ देश के विकास में भागीदार बनने का संदेश दिया।
भगवान विश्वकर्मा मंदिर में हुआ हवन-पूजन
नगर के समीपस्थ ग्राम ऑवलाझरी स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर में विश्वकर्मा समाज द्वारा देवशिल्पी विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान सुबह ९ बजे महा अभिषेक व हवन-पूजन किया गया। दोपहर १ बजे महाआरती कर महाप्रसाद का वितरण किया गया।
महिलाओं ने किया भजन कीर्तन
इस अवसर पर विश्वकर्मा समाज की महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन किया गया। इस अवसर पर गगन माहुले, मंजू विश्वकर्मा, रविन्द्र विश्वकर्मा, अनंत माहुले, देवराम बावने, नीरज विश्वकर्मा, जुगराम विश्वकर्मा, नीलम कनोजे, खेमचंद विश्वकर्मा, नंदगोपाल बावने सहित अन्य उपस्थित रहे।
गायखुरी में मनाया गया भगवान विश्वकर्मा जयंती
श्री विश्वकर्मा लोहार समाज संगठन के द्वारा नगर के वार्ड नंबर ३३ गायखुरी वैनगंगा तट शिवमंदिर समीप भगवान विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। इस अवसर पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा एवं हवन किया गया। १७ सितम्बर को सुबह १० बजे भगवान विश्वकर्मा की पूजा व हवन एवं ११ बजे से अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। दोपहर १ बजे से बच्चों की कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता व महाप्रसादी वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री विश्वकर्मा लोहार समाज संगठन अध्यक्ष डॉ. संतोष विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष जगतपाल, सचिव मनोज, बंशोरीलाल, गुलजारीलाल, मनीषा, पुष्पाबाई सहित अन्य शामिल रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो