scriptदक्षिण अफ्रीका का ये शहर पानी से बेहाल, जल्‍द ही बंद हो सकती है शहर के पानी की सप्‍लाई | out of water cape town will turn of the taps on day zero south africa | Patrika News

दक्षिण अफ्रीका का ये शहर पानी से बेहाल, जल्‍द ही बंद हो सकती है शहर के पानी की सप्‍लाई

locationनई दिल्लीPublished: Feb 09, 2018 06:23:02 pm

Submitted by:

Mazkoor

दक्षिण अफ्रीका का ये शहर पानी से बेहाल, जल्‍द ही बंद हो सकती है शहर के पानी की सप्‍लाई
 

10 lakhs people affected
केपटाउन : दक्षिण अफ्रीका का केपटाउन शहर पानी में पानी की भयंकर कमी हो गई है। शहर में लगातार तीन साल से चले आ रहे सूखे के कारण यह स्थिति यहां बनी है। डैम का पानी खतरनाक तरीके से निचले स्तर पर पहुंच गया है। इस कारण शहर के लोगों को पर्याप्‍त पानी नहीं मिल पा रहा है। पूरे शहर में सार्वजनिक नलों पर पानी के लिए लंबी-लंबी कतारें देखी जा सकती हैं। पानी की किल्‍लत की वजह से पिछले पांच सालों में यहां सिंचाई का प्रयोग बेहद कम हो गया है। बढ़ते जल संकट के मद्देनजर अधिकारी समुद्र के पानी को साफ करने के प्रयास में लगे हैं। इसके अलावा नालियों में बहने वाले पानी को भी इस्‍तेमाल के लायक बनाने के लिए रिसाइकिल करने का प्रयास किया जा रहा है। पानी की किल्‍लत को देखते हुए ही प्रशासन ने तय किया है कि जल्‍द ही शहर में डे-जीरो लागू कर दिया जाएगा।
डे-जीरो यानी 10 लाख से ज्‍यादा घरों को नहीं मिलेगा पानी

शहर के 75 फीसदी घरों की पानी की सप्लाई कट सकती है। इससे करीब 10 लाख से अधिक घरों को पानी नहीं मिल पाएगा। डे-जीरो का अर्थ है कि शहर के 75 फीसदी घरों की पानी की सप्लाई काट दी जाएगी। इसका असर यह पड़ेगा कि 10 लाख से अधिक घरों को पानी नहीं मिल पाएगा। पानी की किल्‍लत से निबटने के लिए इस दौरान पूरे शहर में करीब 200 वॉटर कलेक्शन प्वाइंट बनाए जाएंगे, जहां से लोगों को हर दिन 25 लीटर पानी मिलेगा। अधिकारियों का कहना है कि हर कलेक्शन सेंटर पर पुलिस और सेना के लोग रहेंगे।
इससे पहले भी पानी की लिमिट की गई है कम
इससे पहले फरवरी महीने में हर रोज पानी के पर्सनल इस्तेमाल की लिमिट 87 से 50 लीटर कर दी गई थी। इसके अलावा पानी बचाने के लिए अधिकारियों ने लोगों से कहा है कि वो टॉयलेट में फ्लश करने के लिए टंकी का इस्तेमाल न करें और कम से कम पानी बहाएं। अधिकारियों ने लोगों को यह भी सलाह दी है कि सप्ताह में दो बार से अधिक न नहाएं। हॉस्पिटल में पानी की सप्लाई बंद नहीं की जाएगी। इसके अलावा स्कूल में भी पानी की सप्लाई बंद नहीं होगी।
शहर में भारी किल्लत
1977 के बाद से केपटाउन इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने हर साल औसतन 508 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की है, लेकिन पिछले तीन साल में ये आंकड़ा सिर्फ 153 मिमी, 221 मिमी और 327 मिमी रह गया है. लगातार तीन साल सर्दियों की बारिश कम होने का यह पहला वाकया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो