scriptतुर्की ने बंद किया इज़रायल से हर तरह का व्यापार | Turkey suspends all trade with Israel | Patrika News
विदेश

तुर्की ने बंद किया इज़रायल से हर तरह का व्यापार

तुर्की ने हाल ही में इज़रायल से संबंधित एक बड़ा फैसला लिया है। क्या है तुर्की का यह फैसला? आइए जानते हैं।

नई दिल्लीMay 03, 2024 / 11:23 am

Tanay Mishra

Flags of Israel and Turkey

Flags of Israel and Turkey

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर से चल रहे युद्ध में कुछ देश इज़रायल के प्रति अपना समर्थन व्यक्त कर चुके हैं तो कुछ देश इज़रायल का विरोध कर रहे हैं। कुछ देश कह रहे हैं कि इज़रायल जो कर रहा है वो सही है और हमास को खत्म करना ज़रूरी है, तो कुछ देशों का मानना है कि इज़रायल सिर्फ फिलिस्तीनियों पर जुर्म कर रहा है। तुर्की (Turkey) भी इज़रायल की सैन्य कार्रवाई का विरोध कर रहा है। इसी के चलते तुर्की ने अब एक बड़ा फैसला लिया है।

तुर्की ने बंद किया इज़रायल से हर तरह का व्यापार

तुर्की ने इज़रायल से हर तरह का व्यापार बंद करने का फैसला लिया है। यह फैसला इज़रायल के हमास के खिलाफ युद्ध की वजह से गाज़ा में मच रही तबाही और गाज़ा में मदद पहुंचने में होने वाली परेशानी के विरोध में लिया गया है। दोनों देश लंबे समय से एक दूसरे के व्यापारिक पार्टनर्स रहे हैं पर अब तुर्की ने इज़रायल के विरोध में यह कदम उठाया है।


किस स्थिति में फिर से इज़रायल के साथ व्यापार शुरू करेगा तुर्की?

तुर्की ने यह साफ कर दिया है कि अगर इज़रायल फिलिस्तीनियों के लिए आ रही राहत सामग्री को बिना किसी रुकावट के गाज़ा में आने देगा, तो वो फिर से इज़रायल के साथ व्यापार शुरू कर देगा।

यह भी पढ़ें

अगर रूस ने तोड़ी यूक्रेन की फ्रंट-लाइन्स, तो फ्रांस भेज सकता है सेना

Home / world / तुर्की ने बंद किया इज़रायल से हर तरह का व्यापार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो