scriptजयपुर  : सीटीएस प्रोग्राम में पाएं प्रवेश | Jaipur : Applications invited from 10th, 12th girls for CTS programme | Patrika News

जयपुर  : सीटीएस प्रोग्राम में पाएं प्रवेश

Published: Jul 12, 2017 08:22:00 pm

इसमें आर्किटेक्चरल ड्राफ्ट्समैन, बेसिक कॉस्मोटोलॉजी, डे्रस मेकिंग सहित विभिन्न कोर्सेस में कुल 244 सीटों पर आवेदन मांगे हैं

B.Tech

B.Tech

जयपुर। क्षेत्रीय महिला व्यावसायिक संस्थान, जयपुर ने कक्षा 10वीं और 12वीं अभ्यर्थियों के लिए एनसीवीटी अनुमोदित दीर्घ अवधि कौशल प्रशिक्षण (सीटीएस) के पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें आर्किटेक्चरल ड्राफ्ट्समैन, बेसिक कॉस्मोटोलॉजी, डे्रस मेकिंग सहित विभिन्न कोर्सेस में कुल 244 सीटों पर आवेदन मांगे हैं। सभी कोर्सेस की अवधि एक वर्ष (दो सेमेस्टर) की होगी। अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 15 वर्ष निर्धारित है। आवेदन ऑफलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि: 19 जुलाई, 2017

योग्यता :
गणित एवं विज्ञान विषय (कम से कम 40 प्रतिशत अंक) से कक्षा 10वीं पास होना जरूरी है।

चयन :
मेरिट में प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

आवेदन शुल्क :
विभिन्न वर्गों के अनुसार आवेदन शुल्क अलग-अलग तय किया गया है।

अधिक जानकारी के लिए देखें: http://www.rvtijaipur.nic.in/
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो