scriptIPL 2024: विराट ने मचाया धूम, 13 छक्के-चौकों के साथ खेल डाली 92 रन की तूफानी पारी, पंजाब के सामने 242 का लक्ष्य | ipl 2024 pbks vs rcb virat kohli and rajat patidar half century help royal challengers bengaluru to set huge target for punjab kings | Patrika News
खेल

IPL 2024: विराट ने मचाया धूम, 13 छक्के-चौकों के साथ खेल डाली 92 रन की तूफानी पारी, पंजाब के सामने 242 का लक्ष्य

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 58वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली और रजत पाटीदार के अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में 241 रन का स्कोर खड़ा दिया।

नई दिल्लीMay 09, 2024 / 09:53 pm

Vivek Kumar Singh

Virat kohli vs PBKS in IPL 2024
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 58वां मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश के क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के 92 और रजत पाटीदार के 55 रन की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 241 रन बनाए। कैमरन ग्रीन ने भी 27 गेंदों में 46 रन की पारी खेली और टीम को 240 के पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी की ओर से विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसी ने पारी की शुरुआत की लेकिन तीसरे ओवर में बेंगलुरु को झटका लगा। डुप्लेसी फिर फ्लॉप रहे और 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विल जैक्स भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। विराट कोहली को रजत पाटीदार का साथ मिला और दोनों ने टीम को 100 के पार पहुंचाया। इस दौरान दोनों ने अपना अपना अर्धशतक भी पूरा किया।

कमरन ग्रीन ने खेली अर्धशतकीय पारी

पाटीदार 23 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से 55 रन बनाकर आउट हुए तो कैमरन ग्रीन ने कोहली का साथ दिया और बेंगलुरु को 200 के पार पहुंचाया। इस दौरान विराट कोहली अपने शतक से चूक गए और 47 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 92 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार हुए। इसके बाद ग्रीन भी अपना अर्धशतक पूरा किए बिना आउट हो गए और बेंगलुरू की टीम 241 रन तक पहुंच पाई।

Hindi News/ Sports / IPL 2024: विराट ने मचाया धूम, 13 छक्के-चौकों के साथ खेल डाली 92 रन की तूफानी पारी, पंजाब के सामने 242 का लक्ष्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो