scriptईद से पहले बैठक में प्रशासन से मुस्लिम धर्मगुरुओं ने कही यह बड़ी बात | police held a meeting with muslim religous leaders in shamli | Patrika News
शामली

ईद से पहले बैठक में प्रशासन से मुस्लिम धर्मगुरुओं ने कही यह बड़ी बात

मुस्लिमों ने प्रशासन को सहयोग का दिलाया भरोसा

शामलीMay 23, 2020 / 01:51 pm

Iftekhar

police.png

 

शामली. लॉकडाउन के बीच ईद का त्योहार आने पर पुलिस की टेंशन बढ़ गई है। हालात से शांतिपूर्ण तरीके से निपटने के लिए मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ पुलिस के आला आधिकारियों ने बैठक की। बैठक में लॉकडाउन में ईद पर शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने और घर पर नमाज अदा करने की अपील की गई। इस दौरान सभी ने पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें: रमजान के आखरी जुमे अलविदा पर मुसलमान नहीं पहुंचे मस्जिद तो अंदर दिखा ऐसा नजारा

बैठक का आयोजन एसडीएम सदर संदीप कुमार और सीओ सिटी जितेंद्र कुमार ने किया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए जनपद में लॉकडाउन है। सभी लोग लॉकडाउन का पालन कर कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही जंग में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जिस तरह से अलविदा जुमे की नमाज घरों में पढ़कर सहयोग दिया है।

यह भी पढ़ें- गरीबों को मदद दिलाने के नाम पर वसूली का आरोपी रंगेहाथ गिरफ्तार, एक-एक से ले रहा था इतनी रकम

इसी तरह मुस्लिम समाज के लोग ईद पर भी शांति के साथ घर पर नमाज अदा करें और लॉकडाउन में सरकार की गाइड लाइन का पालन करें। उन्होंने कहा कि शासन ने मंदिर मस्जिद में हर प्रकार के धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों पर रोक लगा रखी है। ईद पर मुस्लिम समाज के लोगों से अपने घरों में ईद की नमाज अदा करने के साथ ही लॉकडाउन का पालन करने की अपील की।

Hindi News/ Shamli / ईद से पहले बैठक में प्रशासन से मुस्लिम धर्मगुरुओं ने कही यह बड़ी बात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो