script#Train_Accident – मंडल के तीन वरिष्ठ अधिकारी करेंगे हादसे की जांच | Three senior officers of the Mandal to investigate the accident | Patrika News
रतलाम

#Train_Accident – मंडल के तीन वरिष्ठ अधिकारी करेंगे हादसे की जांच

ट्रैक पर लोहे का टुकड़ा देख ड्राइवर ने लगाए थे ब्रेक, 270 मीटर घिसटी थ्री पैसेंजर ट्रेन,  ग्राम मनिहार के पास हादसा, इंजन के दो पहिए पटरी से उतरे थे।

रतलामAug 02, 2017 / 07:53 pm

vikram ahirwar

train accident in up today

train accident in up today


रतलाम। महू से सनावद जाने वाली मीटरगेज लाइन की पैसेंजर ट्रेन मंगलवार बेपटरी हो गई थी। इस दुर्घटना की जांच मंडल के तीन बडे़ अधिकारी करेंगे। इसका निर्णय मंडल रेल प्रबंधक मनोज शर्मा ने पश्चिम रेलवे के अधिकारियों से चर्चा के बाद लिया है। जांच अधिकारियों को एक पखवाडे़ में जांच कर रिपोर्ट डीआरएम को देंगे।

ये है पूरा मामला

महू से सनावद के लिए रवाना हुई गाड़ी नंबर 52973 महू-सनावद पैसेंजर मंगलवार दोपहर 3.50 बजे बड़वाह से करीब 6 किमी दूर स्थित ग्राम मनिहार के पास ट्रैक से उतर गई थी। दोपहर करीब 3.50 बजे मनिहार ग्राम के पास ट्रैक के ज्वाइंट में ट्रेन ड्राइवर को लोहे का टुकड़ा नजर आया था। लोहे का टुकड़ा देख ड्राइवर ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाए। ब्रेक लगने से पैसेंजर ट्रैक पर करीब 270 मीटर तक घिसटती गई, वहीं इस दौरान इंजन के दो पहिए पटरी से उतर गए। दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई। ट्रेन ड्रायवर एमके खान की सतर्कता से बड़ा हादसा टला था।

अब ये करेंगे जांच

मामले में अब जांच के लिए डीआरएम शर्मा ने तीन वरिष्ठ अधिकारियों को नियुक्त किया है। इनमें वरिष्ठ मंडल विद्युत व कर्षण परिचालन इंजीनियर प्रदीप मीणा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिकी इंजीनियर कमलसिंह चौधरी, वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त कुमार निशांत शामिल है। इन अधिकारियों को अधिकतम एक पखवाड़े में अपनी जांच रिपोर्ट विभिन्न बिंदुओं पर तैयार कर देना होगी।

जांच के बाद निष्कर्ष

जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। जांच के बाद ही ये निष्कर्ष निकलेगा कि दुर्घटना का कारण क्या है।

आरके गुप्ता, अपर मंडल प्रबंधक, रतलाम रेल मंडल

Hindi News/ Ratlam / #Train_Accident – मंडल के तीन वरिष्ठ अधिकारी करेंगे हादसे की जांच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो