scriptकस्टमर केयर बनकर पूछ लिया बैंक डिटेल्स, अज्ञात आरोपी ने की 2,70,000 रुपए की धोखाधड़ी, जांच में जुटी पुलिस | Unknown accused asked for bank details by posing as customer care, committed fraud of Rs 2,70,000, police started investigation | Patrika News
राजनंदगांव

कस्टमर केयर बनकर पूछ लिया बैंक डिटेल्स, अज्ञात आरोपी ने की 2,70,000 रुपए की धोखाधड़ी, जांच में जुटी पुलिस

CG Crime News: इसके बाद बारी-बारी से उसके खाते से 2 लाख 70 हजार रुपए निकाल कर ऑनलाइन ठगी की है। पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

राजनंदगांवMay 02, 2024 / 04:43 pm

Shrishti Singh

Fraud Case

Rajnandgaon Crime News: नागपुर रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर पदस्थ शहर के श्रीराम कॉलोनी निवासी कर्मचारी ऑनलाइन 2 लाख 70 हजार रुपए धोखाधड़ी का शिकार हो गया है। अज्ञात आरोपी द्वारा बैंक का कस्टमर केयर बनकर फोन से बैंक डिटेल लेकर धोखाधड़ी की है। प्रार्थी की शिकायत पर चिखली चौकी पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है। पुलिस के अनुसार प्रार्थी श्रीराम कॉलोनी निवासी मयाराम गंगबेर ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह नागपुर रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर पदस्थ है। 26 अप्रैल को वह लोकसभा चुनाव में मतदान करने नागपुर से राजनांदगांव अपने घर आया था।

यह भी पढ़ें

कोंडागांव में हादसा… ट्रक ने सवारियों से भरी पिकअप को मारी जोरदार टक्कर, 11 की हालत गंभीर

बातों में उलझा कर जरूरी जानकारी ले ली

26 अप्रैल को प्रार्थी ने एसबीआई कृषि शाखा राजनांदगांव में अपने मोबाइल नंबर से बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर फोन कर बैंक आज बंद है कि चालू की जानकारी मांगा गया। इस दौरान कॉलर द्वारा उसके नंबर को दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड करने का हवाला दिया गया। इसके बाद दूसरे नंबर से उसके फोन पर मिस्ड कॉल आया और फिर कॉल किया। आरोपी ने प्रार्थी को बातों में उलझा कर धीरे-धीरे उसके बैंक खाता का पूरा डिटेल लिया। इसके बाद बारी-बारी से उसके खाते से 2 लाख 70 हजार रुपए निकाल कर ऑनलाइन ठगी की है। पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

Hindi News/ Rajnandgaon / कस्टमर केयर बनकर पूछ लिया बैंक डिटेल्स, अज्ञात आरोपी ने की 2,70,000 रुपए की धोखाधड़ी, जांच में जुटी पुलिस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो