scriptजीरो को हीरो बनाएंगी ये अभिनेत्रियां | These actresses will make zero a hero | Patrika News
रायपुर

जीरो को हीरो बनाएंगी ये अभिनेत्रियां

छत्तीसगढ़ी फिल्मों में ईशानी और नेहा को पहला मौका

रायपुरFeb 08, 2024 / 12:39 am

Tabir Hussain

जीरो को हीरो बनाएंगी ये अभिनेत्रियां

ईशानी घोष, इशिका यादव और नेहा शुक्ला।

मनोज राजपूत अभिनीत छत्तीसगढ़ी फिल्म गांव के जीरो सहर मा हीरो 9 फरवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म की खास बात है फिल्म के किरदार को जीरो से हीरो बनाने में तीन अभिनेत्रियों का हाथ रहेगा। कहानी के किसी न किसी मोड़ पर उन्हें तीन महिलाएं मिलेंगी। इसमें रायपुर की इशिका यादव के अलावा कोलकाता की ईशानी घोष और दुर्ग की नेहा शुक्ला हैं। इशिका की और भी फिल्में आ चुकी हैं लेकिन ईशानी और नेहा को पहला मौका मिल रहा है। ईशानी ने कुछ बंगाली फिल्में और एल्बम किए हैं जबकि नेहा मॉडल रही हैं। इस साल दोनों लॉन्च हो रही हैं। दोनों ने चर्चा में बताया कि यह हमारे लिए बिल्कुल नया एक्सपीरियंस है। इसे लेकर हम एक्साइटेड भी हैं।

मारधाड़ और मसाले से लबरेज है मूवी

डायरेक्टर उत्तम तिवारी ने बताया, फिल्म मेंं आपको पूरे 9 रस मिलेंगे। रोमांस, मारधाड़ और मसाला। इन तीनों का समावेश फिल्म में है।

6 दिन रामोजी फिल्म सिटी में शूटिंग

इस फिल्म की शूटिंग 6 दिन तक रामोजी फिल्म सिटी में हुई है। हजारों की संख्या में भीड़ दिखाई देगी। जेल वाला सीन भी हमने जोरदार फिल्माया है। कोलकाता के इको पार्क में फिल्म के दो गाने शूट हुए हैं। इसमें दुनिया के सात अजूबे भी नजर आएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो