scriptपीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में आया सड़ा हुआ हजारोंं क्विंटल प्याज, बीमारी फैलने का खतरा | Thousands quintal bad onions can harmful to Kashi People Hindi News | Patrika News
वाराणसी

पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में आया सड़ा हुआ हजारोंं क्विंटल प्याज, बीमारी फैलने का खतरा

प्याज के चलते नहीं बन पायी थी दिल्ली में बीजेपी की सरकार, जानिए क्या है कहानी

वाराणसीJul 15, 2017 / 09:20 pm

Devesh Singh

Onions

Onions



वाराणसी. अब का खइबा प्याज, प्याज त अनार हो गईल। वाह रे अटल चाचा, निमक पर मार हो गईल। यह भोजपुरी गाना मनोज तिवारी ने गाया था जो आज दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष भी है। अटल बिहारी सरकार के समय नमक व प्याज के दाम इतना बढ़ गये थे कि दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में शीला दीक्षित को जीत मिल गयी थी। इसके बाद पता चला था कि राजनीति में प्याज की भी कितनी कीमत होती है, यह बात अब बीजेपी भूल चुकी है, जिसके चलते पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में सैकड़ों टन सड़ा हुआ प्याज आया है। पहडिय़ा मंडी में फेंके गये सड़े प्याज से अब यहां पर बीमारी फैलने का खतरा बन गया है।
Rain

Kashi


इस बार प्याज की पैदावार अच्छी हुई है और पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी सरकार ने किसानों को पैदावार की अच्छी कीमत देने का दाव किया है, लेकिन भंडारण की अच्छी व्यवस्था नहीं है। इसके चलते लाखों टन प्याज सड़ चुका है। पहले महाराष्ट्र से पानी में भींग कर प्याज सडऩे की खबर आयी थी और अब काशी में पूर्वांचल की सबसे बड़ी मंडी पहडिय़ा का हाल बेहाल है। यहां पर मध्यप्रदेश से 15 हजार क्विंटल प्याज आया था। पहले ही यह प्याज वहां पर पानी के चलते सडऩा शुरू हो गया था। 80 ट्रकों से इन प्याज को मंडी में पहुंचाया गया था। यहां पर पहुंचने से पहले 90 प्रतिशत प्याज सड़ गया था, जिसके चलते व्यापारियों ने इसे खरीदने से मना कर दिया। सड़े हुए प्याज को फिर से ट्रक पर ले जाने का कोई फायदा नहीं था


Mandi




 इसलिए सड़े हुए प्याज को यहीं पर छोड़ कर लाने वाले चले गये। इसके बाद से सड़ते प्याज के चलते मंडी में जाना कठिन हो गया था। बदबू के चलते सांस लेना कठिन हो चुका है। सड़ांध के चलते कुछ लोग बीमार हो गये हैं और कुछ मजदूर तो मंडी छोड़ कर जा चुके हैं। नगर निगम अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गयी थी। काफी दबाव बनाने के बाद नगर निगम के लोग मंडी पहुंचे और वहां से कुछ सड़े हुए प्याज को हटा दिया। इसके बाद बचे हुए प्याज को लेने कोई नहीं आया है। इसके चलते मंडी की स्थिति खराब हो गयी है। मंडी के अध्यक्ष डा.श्यामनारायण कुशवाहा का कहना है कि नगर निगम ने कुछ सड़े हुए प्याज को वहां से हटाया है, लेकिन बाकी प्याज वहीं पर पड़ा है जिसके चलते कभी भी महामारी फैल सकती है।

Hindi News/ Varanasi / पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में आया सड़ा हुआ हजारोंं क्विंटल प्याज, बीमारी फैलने का खतरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो