scriptविंबलडन : हाथ में चोट के कारण जोकोविक का सफर खत्म | Novak Djokovic out of wimbeldon | Patrika News
Uncategorized

विंबलडन : हाथ में चोट के कारण जोकोविक का सफर खत्म

हाथ की चोट के कारण पूर्व विजेता
सर्बिया को नोवाक जोकोविक साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन
के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सके। वह क्वार्टर फाइनल में चेक गणराज्य के
थॉमस बर्डिख के खिलाफ कोर्ट पर उतरे थे, लेकिन चोट के कारण मुकाबला पूरा
नहीं कर सके।

Jul 13, 2017 / 08:44 pm

निखिल शर्मा

Novak djokovic

Novak djokovic

लंदन। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, तीन बार के विंबलडन विजेता जोकोविक ने बुधवार देर रात खेले गए मैच में पहला सेट 6-7 (2) से हारने के बाद मेडिकल टाइम आउट लिया।

लेकिन दूसरे सेट में जब वह 0-2 से पीछे थे तब उन्होंन मैच न खेलने का फैसला किया। जोकोविक के रिटायर होने के कारण 2010 विंबलडन के फाइनल में पहुंचने वाले बर्डिख को सेमीफाइनल का टिकट मिला।

वह लगातार दूसरी बार विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं सेमीफाइनल में उनका सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर से होगा।

मुगुरुजा महिला एकल वर्ग के फाइनल में
स्पेन की टेनिस खिलाड़ी गार्बिन मुगुरुजा ने महिला एकल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है। मुगुरुजा ने ग्रास कोर्ट पर खेले जा रहे टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में स्लोवाकिया की मैगडेलेना रयाबारिकोवा को मात देते हुए फाइनल का रास्ता तय किया।

मुगुरुजा ने रयाबारिकोवा को एक घंटे चार मिनट तक चले आसान मुकाबले में सीधे सेटों में 6-1, 6-1 से मात दी।

मुगुरुजा अपने करियर में दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची हैं। इससे पहले वह 2015 में विबंलडन के फाइनल में पहुंची थीं, जहां उन्हें अमेरिका की सेरेना विलियम्स से मात खानी पड़ी थी।

उनके हिस्से सिर्फ एक ही ग्रैंड स्लैम खिताब है जो उन्होंने 2016 में फ्रेंच ओपन के तौर पर जीता था।

फाइनल में वह अमेरिका की वीनस विलियम्स और ब्रिटेन की योहाना कोंटा के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच की विजेता से भिड़ेंगी।


Home / Uncategorized / विंबलडन : हाथ में चोट के कारण जोकोविक का सफर खत्म

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो