scriptLG लेकर आई सोडा कैन से भी कम वजन वाला टैबलेट, जानिए और खूबियां | LG G Pad IV 8.0 FHD LTE lighter tablet launched | Patrika News

LG लेकर आई सोडा कैन से भी कम वजन वाला टैबलेट, जानिए और खूबियां

Published: Jul 07, 2017 02:47:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

यह टैबलेट एलजी जी पैड IV 8.0 एफएचडी एलटीई मॉडल नेम से आया है

LG Tablet

LG Tablet

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी एलजी नया बजट टैबलेट लेकर आई है। कंपनी इसे एलजी जी पैड IV 8.0 एफएचडी एलटीई मॉडल नेम से लेकर आई है। एलजी जी पैड IV 8.0 एफएचडी एलटीई टैबलेट की सबसे खास बात इसका वजन में बेहद हल्का होना है। इसका वजन लगभग 290 ग्राम है जो एक सोडा कैन से भी कम है। कंपनी ने इसे दक्षिण कोरियाई मार्केट में 3,52,000 कोरियाई वॉन लगभग 20,000 की कीमत में लॉन्च किया है। डार्क ब्राउन कलर में आए इस टैबलेट को एक्सक्लूसिव तौर पर एलजी यू प्लस स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है।



4जी एलटीई टैबलेट
एलजी जी पैड IV 8.0 एफएचडी एलटीई सिंगल सिम कार्ड स्लॉट के साथ आया है जो 4जी एलटीई के जरिए वॉयस कॉलिंग सपोर्ट करता है। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और एड्रेनो 505 जीपीयू है। इस टैबलेट में 32 जीबी इनबिल्ट मेमोरी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ा सकते हैं। 8 इंच फुल एचडी (1920×1200 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले वाला यह टैबलेट इस एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ओएस पर काम करता है।


यह भी पढ़ें
इसी महीने लॉन्च हो रहे हैं कम कीमत और दमदार फीचर्स वाले ये फोन, जानिए खूबियां



पावरफुल कैमरे और बैटरी
एलजी जी पैड IV 8.0 एफएचडी एलटीई में 5 मेगापिक्सल के रियर और फ्रंट कैमरे दिए गए हैं। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, माइक्रो-यूएसबी और जीपीएस के साथ मीराकास्ट सपोर्ट है। यह टैबलेट 3000 एमएएच की बैटरी से लैस है।



ये फीचर्स भी हैं खास
एलजी जी पैड IV 8.0 एफएचडी एलटीई में ईजी-टू-व्यू मोड, डुअल विंडोज, नॉक ऑन/नॉक कोड और प्लस पैक आदि फीचर्स प्रीइंस्टॉल्ड हैं। इसके साथ प्लस पैक को एक 82,000 कोरियाई वॉन लगभग 4,500 रुपए की अतिरिक्त कीमत पर बेचा जा रहा है। एलजी प्लस पैक एक टैबलेट कवर है जिसे एक स्टैंड के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा इसके साथ एक अलग बैटरी पैक, स्पीकर और यूएसबी पोर्ट भी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो