scriptआइबॉल ने 7999 रूपए में उतारा 8 इंच की स्क्रीन वाला एंड्रॉयड टैबलेट | iBall Slide Wings with 8 inch display launched at rs 7999 | Patrika News

आइबॉल ने 7999 रूपए में उतारा 8 इंच की स्क्रीन वाला एंड्रॉयड टैबलेट

Published: Aug 13, 2016 03:55:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

आइबॉल स्लाइड विंग्स मॉडल नेम से आए इस टैबलेट में दी गई है 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी

iball slide wings

iball slide wings

नई दिल्ली। आइबॉल ने अपने अब तक सबसे बड़े और बोल्ड एंड्रॉयड टैबलेट को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे आइबॉल स्लाइड विंग्स मॉडल नेम से 7999 रूपए की बेहद प्रतिस्पर्धात्मक कीमत पर पेश किया है। कंपनी ने इस टैबलेट में 8 इंच की बड़ी डिस्पले स्क्रीन दी है जो ब्राउजिंग, शॉपिंग और वीडियो देखने के लिहाज शानदार है। इसके अलावा यह टैबलेट मल्टी-यूजर फंक्शनलिटी और बड़ी बैटरी के साथ आया है।

शानदार विजुअल्स और परफॉर्मेंश
आईबॉल स्लाइड विंग्स (iBall Slide Wings) में फुल एचडी आइपीएस मल्टी-टच डिस्पले वाली 8 इंच की स्क्रीन दी गई है जो ब्रॉड व नैरो एंगल से शानदार व्यूइंग की पेशकश करती है। बेहतर परफॉर्मेंश के लिए इस टैबलेट में 1.3 गीगाहर्त्ज की स्पीड वाला कोर्टेक्स ए7 क्वॉडकोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी बिल्ट-इन स्टोरेज दिया गया है। एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले इस टैबलेट में 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है। 

पावरफुल कैमरा और बैटरी
आइबॉल स्लाइड विंग्स में एलईडी फ्लैश से वाला सुपर 8 एमपी रियर कैमरा और 2 एमपी फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें असाधारण रूप से लंबी अवधि प्रदान करने वाली 4300एमएएच की शक्तिशाली बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी एकबार फुल चार्ज करने पर 2जी पर 22 घंटे तक एवं 3जी पर 14 घंटे बात की जा सकती है। इसके अलावा 28 घंटे तक नॉन-स्टॉप म्यूजिक सुनने समेत 4.5 घंटे तक पसंदीदा मूवीज देख सकते हैं। बैटरी लाइफ को बढ़ाने के लिए कंपनी ने इसमें शेड्यूल पावर ऑन व ऑफ की व्यवस्था भी दी है।

कनेक्टिविटी और एप्स
आइबॉल स्लाइड विंग्स में दो सिम लगती है तथा दोनों 3जी नेटवर्क पर ड्यूल स्टैंड-बाइ सपोर्ट के साथ काम करती है। इसमें टॉक एक्सेसेबिलिटी, जेस्चर कंट्रोल्स और अन्य अनेक विशेषताएं भी हैं। आइबॉल का यह टैबलेट रीड एंड राइट कंपैटिबिलिटी से वाले इन-बिल्ट मल्टी-लैंग्वेज कीबोर्ड से लैस है जिसके जरिए आप अपने शब्दों में अपने मनोभावों को 21 क्षेत्रीय भाषाओं में व्यक्त कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें भारत की 9 क्षेत्रीय भाषाओं का सपोर्ट है। इसके अलावा इसमें वाइ-फाइ, ब्लूटूथ, यूएसबी ओटीजी फंक्शन, यूएसबी टीदरिंग/ब्लूटूथ टीदरिंग, जीपीएस और ए-जीपीएस आदि फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें फेसबुक, हंगामा, संजीव कपूर रेसिपीज, टीओआइ, ट्रूकॉलर, व्हाट्सएप, ऐक्सेल, वर्ड, और पावर पाइंट के साथ ही साथ एस्फाल्ट नाइट्रो, डैंगर डैश, मॉडर्न कॉम्बैट 4 जीरो ऑवर्स एवं स्पाइडर-अल्टिमेंट पावर जैसे गेमलॉफ्ट गेम्स जैसे अनेक उपयोगी एप्स प्रीलोड हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो