scriptजूनियर हॉकी विश्व कप : भारत ने इंग्लैंड को दी मात | Junior Hockey World Cup: India beat England | Patrika News

जूनियर हॉकी विश्व कप : भारत ने इंग्लैंड को दी मात

Published: Dec 11, 2016 02:42:00 pm

Submitted by:

इस जीत के साथ भारत अपने पूल में नंबर एक पर काबिज़ हो गया। साथ ही साथ जीत से भारतीय टीम का क्वॉर्टर फाइनल में जाना भी लगभग पक्का हो गया है।

hockey

hockey

नई दिल्ली। भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने अपना शानदार खेल जारी रखते हुए जूनियर हॉकी विश्व कप में शनिवार को अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। मेजबान टीम ने मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेले गए पूल डी के मैच में इंग्लैंड को 5-3 से मात दी। इस जीत के साथ भारत अपने पूल में नंबर एक पर काबिज़ हो गया। भारत की ओर से अरमान कुरैशी, परविंदर सिंह, हरमनप्रीत सिंह, सिमरनजीत सिंह और वरुण कुमार ने गोल किए। इंग्लैंड की तरफ से जैक ली, एडवर्ड होर्लर और विल कालनन ने गोल करने में सफल रहे।

इस जीत के साथ भारतीय टीम का क्वॉर्टर फाइनल में जगह लगभग पक्की हो गई है। इससे पहले भारत ने टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में कनाडा 4-0 से करारी शिकस्त दी थी। दूसरी ओर इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 4-2 से हराया था।

मैच का पहला गोल इंग्लैंड ने किया लेकिन इसके बाद पूरे मैच में वह भारत के खेल के आगे टिक नहीं सकी। हालांकि मैच के अंतिम मिनटों में भारत के लचीले प्रदर्शन का उसने फायदा उठाया और दो गोल किए।

ट्रेंडिंग वीडियो