scriptदिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र पढ़ेंगे जीएसटी का पाठ  | duac green signal, now du student learn gst | Patrika News
खास खबर

दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र पढ़ेंगे जीएसटी का पाठ 

दिल्ली यूनिवर्सिटी बीकॉम व बीए के पाठ्यकमों में जीएसटी शामिल करने जा रही है। इसके प्रति छात्रों को जरूरी जानकारी मुहैया कराने के मकसद से यह कदम उठाया गया है। 

Jul 20, 2017 / 11:51 am

Dhirendra

duac green signal, now du student learn gst

duac green signal, now du student learn gst

विश्वविद्यालय की शैक्षणिक परिषद से इसकी मंजूरी मिल चुकी है। कार्यकारी परिषद से मंजूरी मिलना बाकी है। अभी तक छात्र तीन स्ट्रीम बीकॉम (ऑनर्स), बीकॉम और बीए प्रोग्राम में टैक्स की स्टडी करते हैं। 


अप्रत्यक्ष करों के स्थान पर जीएसटी 
नए प्रस्ताव के अनुसार, जीएसटी अन्य अप्रत्यक्ष करों से संबंधित सामग्री की जगह लेगा। प्रस्ताव के अनुसार, बीकॉम (ऑनर्स) के छात्र छठे सेमेस्टर में जीएसटी व सीमा शुल्क कानून की स्टडी करेंगे। बीकॉम के छात्र पांचवें सेमेस्टर में उसी नाम से इस बिल को स्टडी करेंगे। जीएसटी बिल बीए प्रोग्राम के सिर्फ उन छात्रों के लिए अनिवार्य होगा, जिनका वैकल्पिक विषय यह होगा।

Home / Special / दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र पढ़ेंगे जीएसटी का पाठ 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो