scriptआपकी मेमोरी तेज करेगा यह फूड, यहां पढ़ें बनाने का तरीका | Oats Upma recipe | Patrika News

आपकी मेमोरी तेज करेगा यह फूड, यहां पढ़ें बनाने का तरीका

Published: Oct 28, 2016 10:47:00 am

अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चों का दिमाग कंप्यूटर की तरह तेज दौड़े तो उन्हें नाश्ते में दें यह व्यंजन

oats upma

oats upma

ओट्स मील वैसे तो कई तरीकों से बनाया जा सकता है, लेकिन ओट्स उपमा बनाने में काफी आसान है और यह टेस्टी भी लगता है। ओट्स में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, फाइबर, आयरन व फोलिक एसिड पाया जाता है। यह दिमाग को तेज करने में मदद करते हैं। यहां पढ़ें ओट्स उपमा की आसान रेसिपी –

सामग्री

2 कप क्विक कुकिंग रोल्ड़ ओट्स
3 टी-स्पून तेल
1 टी-स्पून हल्दी पाउडर
1 टी-स्पून सरसों
1 टी-स्पून उड़द की दाल
4 से 6 किलो करी पत्ते
2 सूखी कश्मीरी लाल मिर्च , टुकड़े की हुई
2 हरी मिर्च , बीच में से चीर दी हुई
1/2 कप बारीक कटा हुआ प्याज
1/4 कप बारीक कटा हुआ गाजर
1/4 कप हरा मटर
1 टी-स्पून चीनी
नमक , स्वाद नुसार

सजाने के लिए

2 टी-स्पून बारीक कटा हुआ हरा धनिया

विधि

– एक नॉन-स्टिक पॅन में 1 टी- स्पून तेल गरम किजिए और उसमे ओट्स और ½ टी-स्पून हल्दी पावडर डालकर उसे सूनहरा होने तक पकाए। ओट्स को निकालकर एक तरफ रख दीजिए।

– उसी पॅन मे 2 टी-स्पून तेल गरम कीजिए और उसमे सरसों डाल दीजिए।

– जब सरसों चटकने लगे, तब उड़द की दाल, करीपत्ते, लाल मिर्च और हरी मिर्च डालकर मध्यम आँच पर 2 मिनट तक पकाइए।

– उसमे प्याज डालकर मध्यम आंच पर 2 मिनट या प्याज अर्ध-पारदर्शक होने तक पकाइए।

– उसमे गाजर, हरे मटर और बचा हुआ ½ टी-स्पून हल्दी पाउडर डालकर मध्यम आंच पर और 2 मिनट तक पकाइए।

– अब उसमे ओट्स का मिश्रण, चीनी और नमक डालकर, मिला कर मध्यम आंच पर 1 मिनट, लगातार हिलाते हुए, पकाइए।

– उसमे 1½ कप गरम पानी डाल कर, ढक्कन से ढ़क कर धीमी आंच पर 5 से 7 मिनट तक पकाइए।

– हरे धनिए से सजाकर तुरंत परोसिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो