script

तेजस्वी की तोगडिय़ा को चेतावनी, प्रदेश का माहौल बिगाड़ा तो होगी कार्रवाई

Published: Jun 22, 2016 10:31:00 pm

तेजस्वी ने आगे कहा, हम तोगडिय़ा के कार्यक्रम पर नजर रखेंगे

praveen togadia

praveen togadia

पटना। । बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगडिय़ा को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने प्रदेश का माहौल बिगाड़ा तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, तोगडिय़ा बुधवार को वीएचपी की दो दिवसीय आंतरिक बैठक में हिस्सा लेने बिहार की राजधानी पटना पहुंचे।

तेजस्वी ने आगे कहा, हम तोगडिय़ा के कार्यक्रम पर नजर रखेंगे। अगर कार्यक्रम में सद्भाव बिगाडऩे वाली कोई भी बात हुई तो हम सख्त कदम उठाएंगे। वहीं, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष और प्रदेश के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि प्रवीण तोगडिय़ा जैसे लोग देश को जोडऩे का काम नहीं करते। उनके जैसे दस लोग भी आ जाएं तो प्रदेश का कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे।

इससे पहले, पटना हवाई अड्डा पहुंचे प्रवीण तोगडिय़ा का वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। हवाई अड्डे से वह तख्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा गए जहां उन्होंने मत्था टेका। इसके बाद वह वीएचपी की दो दिवसीय बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे।

ट्रेंडिंग वीडियो