script

रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए लार्ज कैप फंड में करें निवेश

Published: Dec 14, 2016 06:03:00 pm

मेरा नाम दुर्गा पांंडे है औैर उम्र 46 साल है। मैं अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग केलिए 9 लाख रुपए बैलेंस्ड फंड में निवेश करना चाहता हूं। 

retirement planning

retirement planning


विद्या बाला, हेड, म्युचुअल फंड रिसर्च, फंड्सइंडिया डॉट.कॉम

मेरा नाम दुर्गा पांंडे है औैर उम्र 46 साल है। मैं अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग केलिए 9 लाख रुपए बैलेंस्ड फंड में निवेश करना चाहता हूं। इसके लिए आईसीआईसीआई बैलेंस्ड एडवांटेज फंड, आईसीआईसीआई बैलेंस्ड फंड और एचडीएफसी बैलेंस्ड फंड में तीन-तीन लाख रुपए निवेश करना चाहता हूं। क्या ये फंड सही हैं? मैं एसआईपी के जरिए निवेश करूं या एक मुश्त…

शेयर मार्केट में अगले कुछ महीनों के दौरान उतार-चढ़ाव की संभावना है। ऐसेे में आपके लिए एसआईपी के जरिए निवेश करना सही होगा। आप सिस्टेमेटिक ट्रांसफर प्लान के जरिए लिक्विड फंड में निवेश करें। ऐसा कर आपका पैसा सेविंग अकाउंट में रुका नहीं रहेगा। अगर रिटायरमेंट के लिए अभी काफी समय है तो आप लार्ज कैप फंड में निवेश करें।

 रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए आईसीआईसीआई बैलेंस्ड एडवांटेज फंड में निवेश करने के मुकाबले एसबीआई ब्लूचिप फंड फायदेमंद रहेगा। आपने जो फंड बताएं हैं, वे 2 से 3 साल के लिए अच्छे हैं। रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए ऑनलाइन कैलकुलेटर का इस्तेमाल करें। इससे आप सही गणना कर पाएंगे और बचत भी।

ट्रेंडिंग वीडियो