script

बाजार के उतार-चढ़ाव से बचने के लिए छोटे निवेशक डायनॉमिक असेट अलोकेशन फंड चुनें

Published: Nov 29, 2016 06:02:00 pm

छोटे निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो में इक्विटी और डेट को शामिल करना सही विकल्प होगा। 

Dynamic asset allocation fund

Dynamic asset allocation fund



निमेश शाह, एमडी एवं सीईओ, आईसीआईसीआई प्रू. एमसी

नई दिल्ली. एक बार फिर से देश की आर्थिक स्थिति सुधर रही है। इसका असर जीडीपी, नए जॉब के अवसर और इनकम बढऩे के रूप में दिखाई देगा। इन सभी पॉजिटीव कारणों का असर शेयर बाजार पर भी होगा। निवेशकों में विश्वास बहाली होगी जो बेहतर रिटर्न की उम्मीद के चलते सेंसेक्स को नई ऊंचाई पर ले जाएगी। हालांकि, इससे मार्केट में तेज करेक्शन भी देखने को मिलेगी। इससे बचने के लिए छोटे निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो में इक्विटी और डेट को शामिल करना सही विकल्प होगा। 
क्या है डायनेमिक असेट अलोकेशन फंड 
डायनॉमिक असेट अलोकेशन ऐसा फंड होता है जो बाजार की स्थितियों के अनुसार डेट- इक्विटी को बदलते रहता है। यह ऐसी कटेगरी में बदलता है जिसमें अगले तीन सालों में अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद होती है। 

महंगाई से मुकाबला करने में सक्षम 

ब्याज दरों के नीचे जाने की स्थिति में इक्विटी को छोड़कर शायद ही कोई ऐसा निवेश का माध्यम होगा, जो महंगाई को पछाड़ कर लाभ दे सके। रियल इस्टेट और सोने में रिटर्न नहीं मिलने के कारण रिटेल निवेशक म्युचुअल फंड और इक्विटी की ओर जाना शुरू कर दिए हैं। 

ट्रेंडिंग वीडियो