scriptMovie Review: ‘xXx: रिटर्न ऑफ द जेंडर केज’ में दमदार एक्शन | xXx: The Return Of Xander Cage Movie Review | Patrika News

Movie Review: ‘xXx: रिटर्न ऑफ द जेंडर केज’ में दमदार एक्शन

Published: Jan 14, 2017 08:04:00 pm

मूवी रिव्यू: ‘ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ द जेंडर केज’ में दमदार एक्शन

xXx: The Return Of Xander Cage

xXx: The Return Of Xander Cage

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड में डेब्यू फिल्म ‘ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ द जेंडर केज’ भारत में रिलीज हो गई। ‘ट्रिपल एक्स’ सीरिज की इस तीसरी फिल्म में भी मुख्य भूमिका में विन डीजल है। डीजे कारुसो निर्देशित इस फिल्म में विन डीजल और दीपिका पादुकोण के अलावा रुबी रोज, सैमुअल एल जैक्सन, डोन्नी येन और टोनी जा अहम किरदार में है। यह फिल्म अमरीका और दूसरे देशों में 20 जनवरी को रिलीज हो रही है।

कहानी:- ‘ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ द जेंडर केज’ कहानी है पैंडोरा बॉक्स को तलाश करने की, पैंडोरा बॉक्स एक ऐसा यंत्र है जिससे सैटेलाइट्स (उपग्रहों) को नियंत्रित कर धरती पर हमला कराया जा सकता है। सीआईए से कार्यालय से एक गिरोह पैंडोरा बॉक्स को लूट कर फिलीपींस ले जाता है। पैंडोरा बॉक्स को ढूंढऩे के लिए सरकार जेंडर केज (विन डीजल) को मिशन पर लगाती है जो सेना से अलग अपनी टीम का गठन करता है और पैंडोरा बॉक्स को ढूंढने के फिलीपींस निकल जाता है। जहां जेंडर केज और दूसरे गिरोह में जबरदस्त मुकाबला होता है और आपको कुछ हैरतअंगेज एक्शन दृश्य देखने को मिलेगा। जेंडर केज की मुलाकात यहां सेरिना (दीपिका पादुकोण) से होती है और वह अपना गिरोह छोड़ जेंडर केज की गिरोह में शामिल हो जाती है। कहानी आगे बढ़ती है तो पता चलता है कि पैंडोरा बॉक्स के जरिए ये हमले कोई और ही करवा रही है फिर दोनों गिरोह मिलकर उससे सामना करते हंै। फिल्म की कहानी ज्यादा दमदार तो नहीं लेेकिन इसमें हर तरह का एक्शन है जो दर्शकों को काफी रोमांचित करता है। 

अभिनय :- अपनी ख्याती के मुताबिक विन डीजल ने यहां कमाल का एक्शन किया है, अभिनय के मामले में सीरिज की पिछली फिल्म ‘ट्रिपल एक्स: स्टेट ऑफ यूनियन’ के मुकाबले इस फिल्म में उनका अभिनय दमदार है। फिल्म के कई किरदारों में दीपिका किरदार का भी अहम किरदार है। सेरेना उंगेर के रोल में वह खूब जमी है। फिल्म में उनकी एन्ट्री भी कमाल की हुई है और विन डीजल तथा दूसरे हॉलीवुड कलाकारों के साथ वह सहज लगी। भारतीय दर्शकों को दीपिका का किरदार और पसंद आएगा क्योकि वह हमारे एक्सेंट में ही डायलॉग बोलती दिखेंगी। फिल्म में क्रिस वू,रूबी रोज, नीना डॉबरेव, टोनी जा और दूसरे कलाकारों ने भी अच्छा काम किया है।

गीत-संगीत:- फिल्म में संगीत दिया है ब्रायन टेलर और रॉबर्ट लयडीसकेर बैंकग्राउड म्यूजिक कमाल है और एक्शन दृश्यों को म्यूजिक और रोमांचक बनाता है। 

देखे या ना देखे :- अगर आपकी पसंद एक्शन फिल्म है तो इस फिल्म को जरुर देखें। फिल्म में हर तरह का एक्शन है, गन फाइट, बाइक चेङ्क्षसग से लेकर अंडरवाटर स्टंट और हवा में कलाबाजी। एक्शन के साथ दीपिका पादुकोण और विन डीजल के किरदारों के बीच रोमांस भी है। दीपिका के फैंस को भी यह फिल्म मिस नहीं करनी चाहिए। आपको एक्शन फिल्में पसंद नहीं तो फिर हमारी सलाह मानिए और फिल्म पर पैसे खर्च करने से बचि,। ‘ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ द जेंडर केज’ ऐसी फिल्म है जिसमें डॉयलॉग से ज्यादा एक्शन है।

रेटिंग :- कमजोर कहानी के बाद भी शानदार एक्शन और स्टंट के लिए इस फिल्म को हमारी तरफ से पांच स्टार में से तीन स्टार (3*/5*)।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो