scriptरिलायंस जिओ सिम में नहीं आ रही 4G की स्पीड तो इस ट्रिक करें बूस्ट | Trick to boost Reliance Jio 4G sim Speed | Patrika News
मोबाइल

रिलायंस जिओ सिम में नहीं आ रही 4G की स्पीड तो इस ट्रिक करें बूस्ट

रिलायंस जिओ सिम यूजर्स को यदि 4G की स्पीड नहीं मिल रही तो इस तरीके से बढ़ा सकते हैं

Oct 02, 2016 / 10:13 am

Anil Kumar

reliance Jio 4g sim speed boost

reliance Jio 4g sim speed boost

नई दिल्ली। रिलायंस जिओ सिम 4जी लॉन्च होने के बाद कई यूजर्स इसे लेकर सर्विस का फायदा भी उठा रहे हैं। वहीं, कई यूजर्स को अभी तक यह सिम नहीं मिल पा रही। लेकिन जिन यूजर्स को यह जिओ 4जी सिम मिल गई है उन्हें कॉलिंग और इंटरनेट की स्पीड से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि रिलायंस जिओ प्रिव्यू ऑफर के दौरान जियो सिम पर 20 से 25 एमबीपीएस तक की स्पीड मिल रही थी, लेकिन अब ये स्पीड 3.5 एमबीपीएस हो चुकी ळै। यानी अभी 4जी सिम पर 2जी इंटरनेट जैसी स्पीड आ रही है। रिलायंस जिओ वेलकम ऑफर के तहत 31 दिसंबर, 2016 तक अनलिमिटेड वॉयस कॉल, वीडियो कॉल, एसएमएस, एमएमएस तथा फास्ट 4जी इंटरनेट देने का दावा कर रही है, लेकिन इंटरनेट की स्पीड स्लो होने से यूजर्स परेशान है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं ऐसी ट्रिक्स जिन्हें अपना कर आपकर जिओ सिम वास्तविक 4जी स्पीड पा सकते हैं। बस फोलो करें नीचे दिए गए स्टेप्स…

ट्रिक-1
एपीएन सेटिंग्स बदलें
रिलायंस जिओ 4जी सिम की स्पीड बढ़ाने के लिए एपीएन (एक्सेस प्वॉइंट नेम्स) सेटिंग्स में बदलवा कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं अैर मोबाइल नेटवर्क ऑप्शन का सलेक्ट करें। यहां पर प्रिफर्ड नेटवर्क टाइप को एलटीई में सेट करें। इसके बाद वापस जाकर एपीएन सलेक्ट करे और स्क्रोल करते हुए नीचे की तरफ एपीएन प्रोटोकॉल ऑप्शन को सलेक्ट कर इसें आईपीवी4/आईपीवी6 करें। इसके बाद बेरियर ऑप्शन में जाकर एलटीई सलेक्ट कर सेटिंग्स सेव करें। इस ट्रिक से आपके फोन में रिलायंस जिओ सिम में 4जी स्पीड से इंटरनेट चलने लग जाएगा।

ट्रिक-2
रूटेड फोन के लिए
यदि आपके पास रूट किया हुआ एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो 3जी/4जी स्पीड ऑप्टिमाइजर एपीके डाउनलोड करें और नेटवर्क की स्पीड सलेक्ट करें। यहां पर आप 12/28/7 चुनें। इसके बाद एप्लाई पर क्लिक कर फोन को रीस्टार्ट करें। इस ट्रिक से भी आपके फोन में रिलायंस जिओ सिम में 4जी स्पीड से इंटरनेट चलने लग जाएगा।

ट्रिक-3
एपीएन यूज करें
स्नैप एपीएन को प्लेस्टोर पर जाकर डाउनलोड करें। यह एप ओपन करने पर आपको कंट्री की लिस्ट और उनके सामने सिग्नल स्ट्रैंग्थ दिखाई देगी। इनमें से अच्छी स्ट्रैंग्थ वाली कंट्री को सलेक्ट कर कनेक्ट करें। यह कनेक्ट होने के बाद आपने फोन की इंटरनेट की स्पीड चेक करेंगे तो वह बढ़ी हुई मिलेगी।

ट्रिक-4
एलटीई बैंड बदलें
बैंड 40 सबसे बेहतर स्पीड मुहैया कराता है वहीं, बैंड 3 और 5 बेहतर कवरेज देता है। आपको बता दें कि बैंड 40 में आपको 50 एमबीपीएस तक की डाउनलोड स्पीड मिलेगी। यदि आपको फोन में क्वॉलकॉम या मीडियाटेक प्रोसेसर है तो आप एलटीई बैंड को अपने आपसे बदल सकते हैं।

ट्रिक- 5
अपने सर्वर का नाम बदलें
मोबाइल फोन की एपीएन सेटिंग्स में जाकर सर्वर पर जाएं। यहां पर आप गूगल डॉट कॉम टाइप कर सेटिंग्स को सेव करें। इसके बाद इंटरनेट को कनेक्ट करें और फिर स्पीड चेक करें।

ट्रिक-6
क्लियर कैशे
जब भी आप स्मार्टफोन पर इंटरनेट यूज करते हैं तो कुछ टैंपरेरी फाइल्स उसकी रैम में सेव हो जाती है। इनको कैशे फाइल्स कहा जाता है। इन कैशे को डिलीट करने पर भी फोन में इंटरनेट कीअच्छी स्पीड आ जाएगी।

Home / Gadgets / Mobile / रिलायंस जिओ सिम में नहीं आ रही 4G की स्पीड तो इस ट्रिक करें बूस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो