scriptरिलायंस जिओ ने लॉन्च किया एक और सस्ता फोन Lyf C459 | Reliance Lyf C459 with 4g volte launched in India | Patrika News
मोबाइल

रिलायंस जिओ ने लॉन्च किया एक और सस्ता फोन Lyf C459

रिलायंस जिओ का Lyf C459 एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन है

Jul 29, 2017 / 01:08 pm

Anil Kumar

Reliance Lyf C459

Reliance Lyf C459

नई दिल्ली। रिलायंस जिओ ने अपनी 4जी स्मार्टफोन सीरिज में इजाफा करते हुए एक और नया स्मार्टफोन Lyf C459 लॉन्च किया है। यह कंपनी की विंड सीरीज का हैंडसेट है जिसको 4699 रुपए की कीमत में उतारा गया है। इस फोन को देशभर में मौजूद रिलायंस डिजिटल स्टोर में उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात ये है कि यह वॉयस ओवर एलटीई तकनीक पर काम करता है और इसमें स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है।


दो रंगों में मिलेगा
रिलायंस जिओ लाइफ सी459 को मैटल फिनिश के साथ लाया गया है। इसके किनारे मेटल के हैं और फ्रंट पैनल पर नेविगेशन की भी हैं। इसके अलावा इसमें एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो और पीछले हिस्से पर स्पीकर हैं। इसमें वॉल्यूम और पावर बटन दायें किनारे दिए गए हैं। Lyf C459 को ब्लैक और ब्लू रंग में उपलब्ध कराया गया है।


यह भी पढ़ें
Whatsapp पर आया नया फीचर, अब किसी भी फीचर का बना सकते हैं शॉर्टकट




ये फीचर्स भी हैं खास
रिलायंस लाइफ सी459 ड्यूल सिम वाला फोन है जो एंड्रॉयड 6.1 मार्शमैलो ओएस पर काम करता है। हालांकि इसमें एक वक्त पर एक स्लॉट ही 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। इसमें 4.5 इंच की एफडब्ल्यूवीजीए आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले स्कीन 218 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी के साथ दी गई है। इसके डिस्पले पर 2डी असाही ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। बेहतर परफॉर्मेंश के लिए इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 एमएसएम8909 क्वॉडकोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 304 जीपीयू, 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 128 जीबी तक की एक्सपेंडेबल मेमोरी दी गई है।



बेहतर कैमरा, बैटरी और कनेक्टिविटी
लाइफ सी459 में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट पैनल पर सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा ​दिया गया है। इसके कैमरे में ऑटो फ्रेम रेट, रेड आई रिडक्शन, वीडियो एचडीआर जैसे फीचर्स हैं। इसमें 2000 एमएएच की बैटरी है जो 8 घंटे तक का टॉक टाइम और 160 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देती है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें वीओएलटीई, जीपीआरएस, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.0 और यूएसबी ओटीजी हैं। इसके अलावा इसमें जायरोस्कोप, एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी मौजद हैं।

Home / Gadgets / Mobile / रिलायंस जिओ ने लॉन्च किया एक और सस्ता फोन Lyf C459

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो