scriptनोकिया की धमाकेदार वापसी! Rs 2495 में लॉन्च किया ये दमदार फोन | Microsoft launches Nokia 216 Mobile Phone | Patrika News

नोकिया की धमाकेदार वापसी! Rs 2495 में लॉन्च किया ये दमदार फोन

Published: Sep 22, 2016 01:04:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

नोकिया 216 मॉडल नेम से आए इस फोन की बैटरी 19 दिन तक चलेगी

Nokia 216

Nokia 216

नई दिल्ली। टेक्नॉलोजी दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में एकबार फिर से नोकिया ब्रैंड की वापसी की है। कंपनी नोकिया 216 मोबाइल फोन लॉन्च किया है। यह ड्यूल सिम मोबाइल है जिसकी बॉडी को पॉलीकार्बेनेटेड शेल से कवर किया गया है। इस फोन को 2495 रूपए की कीमत में उतारा गया है तथा इसकी बिक्री 24 अक्टूबर से शुरू होगी।

माइक्रोसॉफ्ट का चौंकाने वाला कदम
इसमें दिलचस्प बात ये है कि माइक्रोसॉफ्ट ने इस साल की शुरूआत में अपना मोबाइल फोन बिजनेस फॉक्सकॉन की सहयोगी कंपनी फिच मोबाइल को बेचने का ऐलान किया था। लेकिन इसके बावजूद कंपनी ने नोकिया 216 फोन लॉन्च कर दिया।


दोनों तरफ कैमरे
Nokia 216 एक फीचर मोबाइल फोन है जबकि इसमें दिए गए फीचर्स स्मार्टफोन जैसे हैं। इसके फ्रंट में सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसकी डिस्पले स्क्रीन 2.4 इंच की तथा वीजीए है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 0.3 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। एक और खास बात ये है कि इसके फ्रंट कैमरे में भी फ्लैश दिया गया है। इस फोन के साथ कंपनी की ओर से एक साल तक हर महीने गेमलॉफ्ट का एक फ्री गेम देगी। इसके लिए यूजर्स को ओपेरा गेम स्टोर का यूज करना होगा।

19 दिन चलेगी बैटरी
यह फोन नोकिया सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है तथा 3.5 एमएम हेडफोन जैक के साथ आया है। इसमें 1020 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह 18 घंटे का टॉकटाइम और 19 दिन का स्टैंडबाइ टाइम देती है। इस फोन को ब्लैक, ग्रे और ब्लू कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो