scriptनए लॉन्च हुए ये 3 फोन बन सकते हैं आपकी पसंद, कीमत मात्र 1993 रुपए | Kodak Ektra, Alcatel Idol 4 Pro Ziox S333 Wi-Fi launched in India | Patrika News

नए लॉन्च हुए ये 3 फोन बन सकते हैं आपकी पसंद, कीमत मात्र 1993 रुपए

Published: Jul 20, 2017 02:36:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

Kodak, Alcatel और Ziox ने लॉन्च किए हैं अपने बजट मोबाइल फोन

kodak ektra

kodak ektra

नई दिल्लीं मोबाइल बनाने वाली कंपनियों Kodak, Alcatel और Ziox ने अपने नए मोबाइल फोन भारतीय मार्केट में पेश किए हैं। इनमें सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन Kodak Ektra है जिसकी कीमत 19,990 रुपए रखी गई है। इसको ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया गया है। वहीं, Alcatel Idol 4 Pro को 419.99 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड यानि लगभग 35,000 रुपए की कीमत में उतारा गया है। इसके अलावा Ziox ने अपना S333 Wi-Fi लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1993 रुपए रखी गई है।


Kodak Ektra के खास फीचर्स
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को फोटोग्राफी लवर्स के लिए लॉन्च किया है। इसमें 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा फास्ट-फोकस सेंसर, f/2.0 अपर्चर और ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। इसमें आगे की तरफ 13 मेगापिक्सल का कैमरा PDAF और f/2.2 अपर्चर के साथ दिया गया है। इसमें कस्टमाइज्ड कैमरा एप दिया गया है। इसके अलावा इसके कैमरे में HDR, लैंडस्केप, पोट्रेट, मैक्रो, स्पोर्ट, नाइट टाइम और पैनोरामा आदि फीचर्स भी मौजूद हैं। इसमें 5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन, 2.3 गीगाहर्ट्ज हेलियो एक्स20 डेकाकोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी और 3000 एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।



Alcatel Idol 4 Pro के खास फीचर्स
इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी अमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 820 क्वॉडकोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल मेमोरी है। यह स्मार्टफोन विंडोज 10 पर काम करता है। इसमें 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा टच फोकस और ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा रियल-टाइम फेस ब्यूटिफिकेशन और एलईडी फ्लैश के साथ आया है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी है। इसके अलावा इसमें 4जी एलटीई (कैट 6.), वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, वाई-फाई डायरेक्ट, एनएफसी, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट (ओटीजी सपोर्ट) जैसे फीचर्स मौजूद हैं।



यह भी पढ़ें
अब बढ़ेगा आपका मोबाइल फोन बिल, जिओ यूजर्स रहेंगे फायदे में!




Ziox S333 Wi-Fi
Ziox S333 Wi-Fi को वाई-फाई फीचर के साथ लाया गया है। इसकी कीमत 1,993 रुपए रखी गई है। इसमें 2.4 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। यह हैंडसेट 1750 एमएएच की बैटरी के साथ आया है। सेलफोन की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें एफएम रेडियो रिकॉर्डिंग फीचर भी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो