scriptइंग्लैंड ने पाकिस्तान से किया हिसाब बराबर | Patrika News

इंग्लैंड ने पाकिस्तान से किया हिसाब बराबर

Published: Nov 14, 2015 10:30:00 am

Submitted by:

satyabrat tripathi

एलेक्स हेल्स (109) क्रिस वोक्स (33 रन पर चार विकेट), डेविड विली (25 रन पर तीन विकेट) के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दूसरे वनडे में 95 रनों के बड़े अंतर से धो डाला और चार मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। 

अबु धाबी। ओपनर एलेक्स हेल्स (109) के शानदार शतक के बाद तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स (33 रन पर चार विकेट) और डेविड विली (25 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दूसरे वनडे में 95 रनों के बड़े अंतर से धो डाला और चार मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। 

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 283 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जिसके बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने पाकिस्तानी टीम को 45.5 ओवर में 188 रन पर ऑलआउट कर 95 रनों से मैच जीत लिया। 

पाकिस्तान ने पहला वनडे छह विकेट से जीता था। हेल्स ने अपने 22वें वनडे में कॅरियर का पहला शतक जमाया। हेल्स ने जैसन रॉय (54) के साथ पहले विकेट के लिये 17.3 ओवर में 102 रन की साझेदारी की और फिर जो रूट (63) के साथ दूसरे विकेट के लिए 21.2 ओवर में 114 रन जोड़े। इसके बाद क्रिस वोक्स और डेविड विली ने मिलकर पाकिस्तान के सात विकेट झटके और जीत में अपनी भूमिका निभायी। 

वोक्स ने आठ ओवर में 33 रन देकर चार विकेट और विली ने आठ ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किये। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 284 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम की शुरुआत ही खराब रही और उसके तीन विकेट 24 रन पर गिर गये। 

ओपनर बाबर आजम चार, मोहम्मद हफीज शून्य और इफ्तिखार अहमद पांच रन बनाकर आउट हो गये। इसके बाद शोएब मलिक और कप्तान अजहर अली ने चौथे विकेट के लिये जरुर 22 रन जोड़े। टीम खराब शुरुआत से उबरने की कोशिश कर रही थी कि शोएब को 13 के निजी स्कोर पर वोक्स ने जेम्स टेलर के हाथों कैच करा दिया। 

संयमित होकर खेल रहे अजहर भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 45 गेंदों में एक चौके की मदद से 22 रन बनाकर वोक्स के हाथों बोल्ड हो गये और पाकिस्तान की आधी टीम 50 के स्कोर पर लुढ़क गयी। 

मोहम्मद रिजवान 37 गेंदों में एक चौका लगाकर 17 रन बना सके और वह आदिल राशिद का शिकार बने। इसके बाद विकेटकीपर सरफराज अहमद ने पारी को संभाला और 76 गेंदों की अपनी संयमित पारी में तीन चौकों की मदद से 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने अनवर अली (23) के साथ सातवें विकेट के लिये 65 रन जोड़े। 

अनवर को मोइन अली ने वोक्स के हाथों कैच कराया। सरफराज 45वें ओवर की आखिरी गेंद पर 181 के स्कोर पर टीम का नौवां शिकार बने। रीस टोपले, मोइन अली और आदिल राशिद को एक-एक विकेट हाथ लगा। इससे पहले शतकधारी हेल्स ने जैसन रॉय (54) के साथ पहले विकेट के लिये 17.3 ओवर में 102 रन की साझेदारी की और फिर जो रूट (63) के साथ दूसरे विकेट के लिये 21.2 ओवर में 114 रन जोड़े। 

England vs Pakistan

हेल्स ने 117 गेंदों पर 109 रन की पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाये। जैसन रॉय ने अपना तीसरा अर्धशतक जमाया और उन्होंने 57 गेंदों पर 54 रन में आठ चौके लगाये। रूट ने अपना 10 वां अर्धशतक जड़ा और 77 गेंदों पर 63 रन में तीन चौके लगाये। 

इंग्लैंड के तीन शीर्ष बल्लेबाजों ने 226 रन जोड़े जो विदेशी जमीन पर किसी वनडे में उसके टॉप तीन बल्लेबाजों का सर्वाधिक योग है। 

कप्तान इयोन मोर्गन ने 29 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन और जोस बटलर ने 10 गेंदों पर 11 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने 10 ओवर में 43 रन देकर तीन विकेट लिये। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो