scriptसंघर्ष विराम के उल्लंघन पर पाक को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब- राजनाथ  | Pakistan indulging in ‘proxy war’: Rajnath Singh | Patrika News

संघर्ष विराम के उल्लंघन पर पाक को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब- राजनाथ 

Published: Oct 28, 2016 05:57:00 pm

उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षाबल अच्छा काम कर रहे हैं और भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थिति को नियंत्रित करने में सक्षम हैं।

rajnath singh

rajnath singh

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को पाकिस्तान को चेतावनी दी कि यदि वह संघर्ष विराम का उल्लंघन जारी रखता है तो उसे करारा जबाव दिया जायेगा।

राजनाथ ने ग्रेटर नोएडा में पंडित दीन दयाल पुरातत्व संस्थान के उद्घाटन के मौके पर संवाददाताओं से कहा कि देश के अर्ध सैनिक बल सीमा पर स्थिति से निपटने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षाबल अच्छा काम कर रहे हैं और भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थिति को नियंत्रित करने में सक्षम हैं।

जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी सुरक्षाबलों द्वारा बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किये जाने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यदि उनका यह रवैया जारी रहा तो उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा । उन्होंने कहा कि आतंकवाद को किसी भी स्थिति में बर्दास्त नहीं किया जायेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो