scriptISRO के मिशन की उल्टी गिनती शुरू, PSLV कल भरेगा उड़ान | Countdown For PSLV Rocket's Longest Mission Begins | Patrika News
विविध भारत

ISRO के मिशन की उल्टी गिनती शुरू, PSLV कल भरेगा उड़ान

भारत के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शनिवार सुबह शुरू हो गई

Sep 25, 2016 / 08:01 am

Rakesh Mishra

psvl

psvl

पत्रिका न्यूज नेटवर्क, चेन्नई। भारत के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शनिवार सुबह शुरू हो गई। पीएसएलवी अपने अब तक के सबसे लंबे मिशन के तहत सोमवार को आठ उपग्रहों के लेकर अपनी उड़ान भरेगा। इनमें से एक मौसम संबंधी और अन्य सात उपग्रह हैं।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अनुसार, पीएसएलवी के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शनिवार सुबह 8.42 बजे आंध्र प्रदेश में श्रीहरिकोटा रॉकेट प्रक्षेपण स्थल पर शुरू हुई। इसरो का यह अब तक सबसे लंबा पीएसएलवी उपग्रह प्रक्षेपण मिशन है। आठ उपग्रहों में तीन भारतीय और पांच अन्य विदेशी उपग्रह शामिल हैं।

ये 8 उपग्रह हैं…

पीएसएलवी के साथ भेजे जाने वाले दो अन्य भारतीय उपग्रहों में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानए बंबई द्वारा तैयार प्रथम (10 किग्रा) और पीईएस विश्वविद्यालय, बेंगलुरू का पिसैट शामिल है। पांच विदेशी उपग्रहों में अल्जीरिया के तीन (अल्सैट-1 बी 103 किग्रा अल्सैट.2 बी 117 किलोग्रामए अल्सैट-1 एन सात किग्रा), कनाडा का एक (एनएलएस-19 आठ किग्रा) और अमरीका का (पाथफ ाइंडर-44 किग्रा) शामिल है। सातों उपग्रहों को 689 किमी ध्रुवीय कक्षा में स्थापित किया जाएगा।

पीएसएलवी पर एक नजर
02 घंटे 15 मिनट का समय लगेगा उड़ान में
320 टन वजन
08 उपग्रह लेकर उड़ान भरेगा
03 भारतीय और 5 विदेशी उपग्रह शामिल
371 किग्रा रॉकेट का मुख्य भार
17 मिनट के अंदर 730 किमी ध्रुवीय सूर्य समकालिक कक्षा में होगा स्थापित

Home / Miscellenous India / ISRO के मिशन की उल्टी गिनती शुरू, PSLV कल भरेगा उड़ान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो