script‘जीएसटी से घरेलू इलेक्ट्रनिक्स उपकरणों की निर्माण लागत घटेगी’ | GST to reduce cost of manufacturing of domestic electronic components | Patrika News

‘जीएसटी से घरेलू इलेक्ट्रनिक्स उपकरणों की निर्माण लागत घटेगी’

Published: Jul 04, 2017 01:08:00 pm

इसके साथ ही कंपनियों को गोदामों तथा ढुलाई में होने वाले खर्च से भी निजात मिलेगी, जो लगभग 5-8 फीसदी है

domestic electronic components

domestic electronic components

नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के घरेलू निर्माताओं को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था से लाभ होगा, क्योंकि निर्माण लागत में खासी कमी आएगी। एसोचैम तथा एनईसी टेक्नोलॉजी द्वारा संयुक्त तौर पर किए गए अध्ययन के मुताबिक, स्थानीय निर्माता कर चुकाने में हुए लाभ को कीमतें कम कर उसे ग्राहक तक पहुंचाने में सक्षम होंगे।”

अध्ययन के मुताबिक, जीएसटी लागू होने से कई कर व करों के व्यापक प्रभाव खत्म होंगे। इसके साथ ही कंपनियों को गोदामों तथा ढुलाई में होने वाले खर्च से भी निजात मिलेगी, जो लगभग 5-8 फीसदी है। अध्ययन में कहा गया, कम कर, सरल कर संरचना तथा प्रौद्योगिकी आधारित कर अनुपालन प्रणाली भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण के सुधार की दिशा में एक आदर्श माहौल प्रदान करेगा।

संयुक्त अध्ययन के मुताबिक, जीएसटी से भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग को बड़ा बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय निर्माताओं द्वारा बनाए गए उपकरणों की मांग में इजाफा होगा। एसोचैम-एनईसी के अध्ययन में कहा गया, “जीएसटी के लागू होने से इलेक्ट्रॉनिक निर्माताओं को गोदामों व ढुलाई में होने वाला खर्च बचेगा।”

रिपोर्ट के मुताबिक, नोटबंदी के बाद सररकार भीम, भारत क्यूआर जैसे ई-भुगतान प्लेटफॉर्म लाकर डिजिटल भुगतान को बढ़ावा दे रही है। इनसे मोबाइल फोन की मांग में इजाफा होगा। अध्ययन में कहा गया है कि भारत विनिर्माण का एक बड़ा केंद्र बनेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो