script

स्मार्टफोन बारिश में भीगने के बाद खराब होने से बचाने के लिए करें ये उपाय

Published: Jul 17, 2017 10:32:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

बारिश के मौसम में स्मार्टफोन को भीगने से उसे खराब होने से बचाया जा सकता है

wet mobile phone

wet mobile phone

नई दिल्ली। बारिश के मौसम में स्मार्टफोन का भीगना आम बात है। हालांकि स्मार्टफोन पर थोड़ा—बहुत भीगने कोई असर नहीं होता लेकिन उसमें पानी घुस जाए तो फिर बात चिंता वाली हो जाती है। एकबार स्मार्टफोन पानी में भीगने पर तुरंत समझ नहीं आता कि क्या करें। ऐसे में कुछ लोग उसें खराब होने से बचाने के लिए अलग—अलग तरह के प्रयोग कर डालते है जिससें उसके ठीक होने के बचे—खुचे चांसेज भी खत्म हो जाते हैं। ऐसे में हम आपको ऐसे आसान उपाय बता रहे हैं जिनसे आप बारिश में भीगे अपने स्मार्टफोन खराब होने से बचा सकते हैं।

— पानी में भीगीने के बाद सबसे पहले अपने स्मार्टफोन को स्विच ऑफ कर दें ताकि शॉट सर्किट न हो।

— इसके बाद उसमें लगे सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड और बैटरी को तुरंत बाहर निकाल लें। ऐसा करने पर पानी का असर इन चीजों पर नहीं पड़ेगा।

— स्मार्टफोन के पार्ट्स को सुखाना जरूरी है और ऐसा करने के लिए आप उन्हें किसी तौलिये या सॉफ्ट कपड़े से पौंछ कर सुखा सकते हैं।


यह भी पढ़ें
खत्म हो सकते हैं फ्री मोबाइल कॉल्स और डेटा के दिन, ट्राई करने जा रही ये काम



— यदि आपका स्मार्टफोन नॉन रिमूवेबल बैटरी वाला है, तो उसें स्विच ऑफ कर दें।

— इसके बाद फोन के अंदर गये पानी को सुखाने के लिए किसी वैक्यूम ब्लोअर का इस्तेमाल करें।

— एकबार स्मार्टफोन पूरी तरह सूखने पर उसें ऑन करके देखें।

— इसके बाद आपका स्मार्टफोन ऑन नहीं हो तो उसें चार्जिंग पर लगाएं।

— इसके बावजूद यदि फोन चार्ज नहीं ले रहा है तो उसें सर्विस सेंटर में दिखाएं।

ट्रेंडिंग वीडियो