scriptये है भारत का सबसे महंगा मोबाइल फोन, कैमरे की ताकत कर देगी हैरान | Apple iPhone 6S Plus: The costliest branded mobile phone in India | Patrika News

ये है भारत का सबसे महंगा मोबाइल फोन, कैमरे की ताकत कर देगी हैरान

Published: Jun 16, 2016 03:02:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

भारत में सबसे महंगा ब्रैंडेड मोबाइल फोन एपल का है जिसमें जबरदस्त कैमरा लगा है

Apple iPhone 6s plus

Apple iPhone 6s plus

नई दिल्ली। भारतीय में कई नामी ब्रैंड्स के एक से बढ़कर मोबाइल फोन उपलब्ध है। लेकिन एक बात आपके भी दिमाग में रहती होगी कि यहां पर उपलब्ध सबसे महंगा और शानदार ब्रैंडेड मोबाइल फोन यानी स्मार्टफोन कौनसा है। हालांकि कई लोग सस्ते मोबाइल फोन्स को भ्भी कस्टमाइज कराकर खासा महंगा बना देते हैं, लेकिन ब्रैंडेड मोबाइल फोन की बात करें तो सबसे महंगे हैंडसेट के तौर पर एपल आईफोन 6एस प्लस 128 जीबी है।

इंपोर्ट करके लाया जाता है
आपको बता दें कि Apple iPhone 6S Plus 128GB मॉडल को भारत में इंपोर्ट करके लाया जाता है। इस फोन के लिए एक साल की वॉरंटी दी जाती है। भारत में फिलहाल इस मोबाइल फोन की कीमत 115200 रूपए है। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ई-बे पर भी यह स्मार्टफोन लिस्टेड है।


जबरदस्त कैमरा है खास
वैसे तो आईफोन 6एस प्लस 128GB में खासियतों की कमी नहीं, लेकिन इसकी सबसे बड़ी खास बात इसमें दिया गया महज 12 मेगापिक्सल का कैमरा है। हालांकि कहने में तो यह कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, लेकिन एप के ट्रैक रिकॉर्ड के मुताबिक यह अन्य कंपनी के 32 मेगापिक्सल कैमरे के बराबर है। इससे हाई क्वालिटी की तस्वीरों समेत वीडियो शूट किए जा सकते हैं। इस फोन सिंगल सिम लगती है।

बेहतर कनेक्टिविटी
एपल आईफोन 6एस प्लस 128जीबी में जबरदस्त कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 2 जीबी रैम, 4जी एलटीई, एचडी रिकॉर्डिंग, ब्लूटुथ समेत कई सारे माडर्न और जरूरी फंक्शन मौजूद है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो