scriptबनना चाहते हैं करोड़पति तो ऐसे करें निवेश | if you wish to be millionaire then follow these steps for investment | Patrika News

बनना चाहते हैं करोड़पति तो ऐसे करें निवेश

Published: Jul 22, 2017 03:06:00 pm

Submitted by:

manish ranjan

 अपने भविष्य को सुरक्षिर करने के लिए हम लगातार बचत करते रहते हैं लेकिन अपने वित्तीय लक्ष्य को पाने में चूक जाते हैं। इसकी बड़ी वजह होती है सही से वित्तीय प्लानिंग नहीं करना। 

Investment

Investment

नई दिल्ली। अपने भविष्य को सुरक्षिर करने के लिए हम लगातार बचत करते रहते हैं लेकिन अपने वित्तीय लक्ष्य को पाने में चूक जाते हैं। इसकी बड़ी वजह होती है सही से वित्तीय प्लानिंग नहीं करना। अगर हम सिर्फ सही तरीके से निवेश की प्लानिंग कर लें और निवेश करें तो आसानी से न सिर्फ अपनी छोटी से बड़ी जरूरत के लिए पैसा इकठ्ठा कर सकते हैं बल्कि करोड़पति भी बन सकते हैं। आज हम आपको उम्र के अनुसार करोड़पति बनने के टिप्स बता रहे हैं जिसको फॉलो कर आप भी आसानी से करोड़पति बन सकते हैं। 
 


अगर आपकी उम्र 25 वर्ष है तो
 
आपकी वर्तमान उम्र 25 साल है और लगभग 2 करोड़ रुपए 60 साल की उम्र में चाहते हैं तो आपको प्रत्येक महीने 5,000 रुपए ऐसे निवेश माध्यम में लगाने होंगे, जहां से आपको कम से कम 10 फीसदी की दर से रिटर्न मिले। इसके लिए सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) का रास्ता अख्तियार कर सकते हैं। इससे आपका निवेश पर जोखिम भी कम होगा और शानदार रिटर्न भी मिलेगा, क्‍योंकि एसआईपी के जरिए पैसा म्युचुअल फंड में निवेश किया जाता है। ऐसे में कम से कम 10 फीसदी की दर से रिटर्न तो मिलता ही है।
 
अभी आपकी उम्र 30 वर्ष है तो ऐसे करें निवेश

अगर, आपकी उम्र 30 साल हो गई और आप 2 करोड़ रुपए रिटायरमेंट के समय चाहते हैं तो आपको थोड़ी अधिक रकम निवेश करनी होगी। नीचे दिए हुए चार्ट देखकर आप पता कर सकते हैं कि आपको कितने रकम निवेश करना होगी।
 
प्रत्‍येक महीने में निवेश -8,000 रुपए
अनुमानित ब्‍याज -10 फीसदी
रिटायरमेंट की उम्र– 60 साल
निवेश की रकम– 28 लाख 80 हजार
ब्‍याज से आय– लगभग 1 करोड़ 53 लाख रुपए
कुल मिलने वाला रकम– लगभग 1 करोड़ 82 लाख रुपए


How-to-Become-Rich.jpg (300×199)

35 के हो गए हैं तो इस तरह बनें करोड़पति 

वर्तमान उम्र – 35 वर्ष
प्रत्‍येक महीने में निवेश-14,000 रुपए
अनुमानित ब्‍याज– 10 फीसदी
रिटायरमेंट की उम्र– 60 वर्ष
निवेश की रकम– 42 लाख रुपए
ब्याज से आय– लगभग 1 करोड़ 45 लाख रुपए
कुल मिलने वाला रकम -लगभग 1 करोड़ 87 लाख रुपए


अगर आपकी उम्र 40 वर्ष है तो ऐसे करे निवेश

वर्तमान उम्र– 40 साल
प्रत्‍येक महीने में निवेश– 26,000 रुपए
​​निवेश अनुमानित ब्‍याज– 10 फीसदी
रिटायरमेंट की उम्र– 60 वर्ष
निवेश की रकम– 62 लाख 40 हजार रुपए
 ब्‍याज से आय– लगभग 1 करोड़ 36 लाख रुपए
कुल मिलने वाला रकम– लगभग 1 करोड़ 99 लाख रुपए


नोट: इसी तरह आप 45 से 50 की उम्र के लिए प्लाङ्क्षनग कर सकते हैं। आप 2 करोड़ या उससे अधिक के लिए भी इस तरह की प्लानिंग कर सकते हैं। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो