scriptआरबीआई ने बन्द की 2000 के नोटों की छपाई, जल्द ही आएगा 200 के नए नोट | Printing shut for rs 2000 notes, rs 200 note to make entry | Patrika News

आरबीआई ने बन्द की 2000 के नोटों की छपाई, जल्द ही आएगा 200 के नए नोट

Published: Jul 26, 2017 11:29:00 am

Submitted by:

manish ranjan

बहुत जल्द आपके हाथों में 2000 रूपए के नोट की जगह 200 रूपए के नोट देखने को मिलेंगे। आरबीआई ने नोटबंंदी के दौरान बाजार में लाए गए 2000 रूपए के नोट की प्रिंटिंग बन्द कर दिया हैं।

200 rupees note

200 rupees note

नई दिल्ली। बहुत जल्द आपके हाथों में 2000 रूपए के नोट की जगह 200 रूपए के नोट देखने को मिलेंगे। आरबीआई ने नोटबंंदी के दौरान बाजार में लाए गए 2000 रूपए के नोट की प्रिंटिंग बन्द कर दिया हैं। अगले महीने तक बाजार में 200 रूपए मे नोट आ सकता हैं। कुछ मीडिया रिर्पोट्स की माने तो आरबीआई ने 6 महीने पहले ही 200 रूपए के नोटों की छपाई शुरू कर दी थी। मार्केट में चल रही नोटों की किल्लत को ध्याने में रखते हुए यह फैसला लिया गया हैं।


अगस्त के पहले हफ्ते तक आ सकते हैं नए नोट

अगस्त महीने के पहले हफ्ते तक आपके हाथों में 200 रूपए के नए नोट आ सकता हैं। मैसूर के प्रिंटिंग प्रेस में इस नोट की छपाई चल रही हैं। इस नोट की छपाई जून के महीने में ही शुरू कर दी गई थी। होशंगाबाद के सरकारी प्रेस यूनिट में सैंपल नोट की क्वालिटी और सेक्युरिटी फीचर के जांच के बाद कर्नाटक के मैसूर और पश्चिम बंगाल के सालबनी में आरबीआई के प्रिंटिंग पे्रस में छपने के लिए भेज दिया गया हैं। मार्केट में चल रहे किल्लत को देखने हुए 500 रूपए के नोटों की भी छपाई बढ़ा दी गई है। 200 रूपए के नोट बाजार में छोटें नोटों की कमी को दूर किया जा सकेगा।


कम हुई हैं बाजार में 2000 के नोटों की संख्या 

पिछले कुछ दिनों में बाजार में 2000 के नोटों में कमी आई है। गुलाबी नोट की अचानक से बाजार में कमी के वजह से बैंक और एटीएम ऑपरेटरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बीते कुछ सप्ताह में आरबीआई की तरफ से 2000 के नोटों की आपूर्ति में कमी की है। ऐसा बाजार में हाई-वैल्यू के नोटों के सर्कुलेशन को घटाने के लिए किया जा रहा है। 


20 रूपए के नए नोट लाने की भी है तैयरी

बाजार में जल्द आ सकता है 20 रूपए के नए नोट। ये 20 रूपए के नए नोट महात्मा गांधी सीरीज 2005 में ही लांच होगा। आरबीआई ने अपने नोटिफिकेशन में कहा कि 20 रूपए के नए नोट का डिजाइन भी बाजार में मौजूदा नोटो जैसा होगा जो हाल ही में जारी हुआ है।

ट्रेंडिंग वीडियो