scriptधोलेरा में सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी का निर्माण करेगी DICDL | DICDL to construct India's biggest greenfield smart city in Dholera | Patrika News

धोलेरा में सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी का निर्माण करेगी DICDL

Published: Feb 05, 2016 12:30:00 pm

क्यूब कंस्‍ट्रक्‍शन इंजीनियरिंग लिमिटेड को धोलेरा में एबीसीडी के निर्माण के लिए 72.31 करोड़ रुपए का
टेंडर दिया गया है

DICDL

DICDL

नई दिल्ली। धोलेरा इंडस्ट्रियल सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड (डीआईसीडीएल) और डीएमआईसी मिलकर दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर (डीएमआईसी) के तहत धोलेरा में बनने वाली सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी का निमार्ण करेंगे।

इसके लिए स्पेशल पर्पस व्हीकल (एसपीवी) की स्थापना हो गई है। इसको लेकर धोलेरा इंडस्ट्रियल सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड (डीआईसीडीएल) के बोर्ड की पहली बैठक 30 जनवरी को हुई। इसमें लार्सन एंड टुब्रो को सड़कों के निर्माण और दूसरी सर्विस के लिए 1,734.04 करोड़ रुपए के टेंडर को मंजूरी दी गई। क्यूब कंस्‍ट्रक्‍शन इंजीनियरिंग लिमिटेड को धोलेरा में एडमिनिस्ट्रेशन एंड बिज़नेस सेंटर ऑफ धोलेरा (एबीसीडी) के निर्माण के लिए 72.31 करोड़ रुपए का टेंडर दिया गया है।

डीएमआईसी ट्रस्ट के सीईओ अल्केश शर्मा ने कहा कि एसपीवी ने दो ठेके का आवंटन किया है। इस संबंध में अगले कुछ महीनों में सलेक्‍ट किए गए कंटैक्‍टर द्वारा विस्तृत डिजाइन पेश किया जाएगा। मई 2016 के आसपास निर्माण कार्य शुरू होने की उम्‍मीद है। अमेरिकी कंसल्टिंग फर्म एईसीओएम इस प्रोजेक्‍ट का प्रोगाम मैनेजर होगी। इस शहर में 2019 तक कई प्रोजेक्‍ट्स पूरे हो जाने की उम्मीद है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो