scriptबिना टिकट यात्रा कर रहे कई पुलिसकर्मी धरे गए, चला चेकिंग अभियान  | 117 without railway ticket passenger are caught by police shahjahanpur news in hindi | Patrika News
शाहजहांपुर

बिना टिकट यात्रा कर रहे कई पुलिसकर्मी धरे गए, चला चेकिंग अभियान 

117 बिना टिकट वालों पर हुई कार्रवाई, मचा रहा हड़कंप 

शाहजहांपुरJul 20, 2017 / 01:54 pm

Santosh Pandey

news bina ticket 2

news bina ticket 2

शाहजहांपुर। तिलहर रेलवे स्टेशन पर अचानक बिना टिकट यात्रियों की धरपकड़ के लिए गुरुवार को चेकिंग अभियान शुरू किया गया। जिससे स्टेशन से आप और डाउन लाइन से गुजरने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों को स्टेशन पर खड़ी कर उनमें सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिससे ट्रेनों मे बिना टिकट चलने वालो में हङकंप मच गया। चेकिंग अभियान में टीम ने कई पुलिस कर्मियों सहित 117 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा। जिसमें कई यात्रियों ने भागने की कोशिश भी ने लेकिन मौजूद पुलिस फोर्स ने दबोच लिया। इस दौरान करीब 42 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। जुर्माना न देने की वजह से तीन को जेल हवा खानी पड़ी। 

42 हजार वसूला जुर्माना 

news bina ticket

दर,असल बरेली मंडल के रेलवे मजिस्ट्रेट अपूर्व सिंह के नेतृत्व मे शाहजहांपुर के तिलहर रेलवे स्टेशन पर मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया। इस दौरान लगभग दो दर्जन रेलवे के टीई व अन्य कर्मचारी, जीआरपी, आरपीएफ, व सिविल पुलिस के जवानो ने धरपकड़ अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान बेटिकट यात्रियों को पकड़ने के बाद उन्हे ले जाने के लिए चार बसे रेलवे स्टेशन के पास लगाई गई। चेकिंग अभियान के दौरान राजरानी एक्सप्रेस, बरेली इलाहाबाद पैसेंजर, किसान एक्सप्रेस, डुप्लिकेट एक्सप्रेस, मुगलसराय एक्सप्रेस, गुवाहाटी एक्सप्रेस, लखनऊ सहारनपुर पैसेंजर, आदि ट्रेनों मे की चेकिंग की गई। ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले 117 यात्रियों को पकड़ा है जिनसे 42 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला है। जब बरेली मंडल के रेलवे मजिस्ट्रेट अपूर्व सिंह के नेतृत्व में ट्रेनों में जो छापा पड़ा तो कई पुलिस कर्मी ट्रेनों ने नीचे से भागकर देखे गए। चीफ इंस्पेक्टर टिकट राजीव शर्मा ने बताया कि बिना यात्रा करते हुए 117 यात्रियों को पकड़ा है जिनसे जुर्माना वसूला गया है। तीन यात्री ऐसे थे जो जुर्माना देने मे आनाकानी कर रहे थे। तो उन यात्रियों को जेल भेजा गया है। 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो