scriptहरमनप्रीत के तूफ़ानी पारी देख फैन हुए दुनिया के दिग्गज क्रिकेटर, सहवाग ने अपने ही अंदाज में दी बधाई! | sehwag tweet on harmanpreet indian cricketer great Inning | Patrika News

हरमनप्रीत के तूफ़ानी पारी देख फैन हुए दुनिया के दिग्गज क्रिकेटर, सहवाग ने अपने ही अंदाज में दी बधाई!

Published: Jul 21, 2017 12:14:00 pm

Submitted by:

राहुल

हरमनप्रीत के फेवरेट क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग हैं। हरमनप्रीत को तमाम क्रिकेट प्रेमियों और क्रिकेटर्स की बधाइयां आ रही हैं। लेकिन वीरु ने उन्हें अपने अंदाज में ही बधाई दी…

sehwag tweet on harmanpreet indian crickets powerp

sehwag tweet on harmanpreet indian crickets powerpuff girl gilchrist sachin ponting dhoni please sit down

नई दिल्ली: हरमनप्रीत कौर ( नाबाद 171) की आतिशी पारी से भारत ने गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराकर महिला विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। ऑस्ट्रेलिया को 282 रन का लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया की पारी 41.1 ओवर में 245 रन पर ही सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलेक्स ब्लैकवेल ने 90 रन की पारी खेली। उन्होंने 56 गेंदों का सामना कर 10 चौके और तीन छक्के लगाए। 

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 42 ओवरों में चार विकेट खोकर 281 रन बनाए। बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ इसलिए अंपायरों ने ओवरों की संख्या 50 से घटाकर 42 कर दी। 

भारतीय पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली और नए मुख्य कोच रवि शास्त्री ने देश की महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी और भारत की जीत में अहम योगदान निभाने वाली हरमनप्रीत कौर को विश्व कप सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रनों की पारी खेलने पर बधाई दी है।

वहीं पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट कर हरमनप्रीत कौर को उनकी शानदार पारी और टीम इंडिया की जीत के लिए बधाई दी है।
सहवाग ने अपने ही अंदाज में किये ट्वीट-


हार्दिक पांड्या ने भी हरमनप्रीत कौर की तारीफ में लिखा..Stunning! Incredible! Magnificent @ImHarmanpreet!

Stunning! Incredible! Magnificent @ImHarmanpreet!
171* off 115 in a WC SF!

भारत के लिए सर्वाधिक स्कोर
188 दीप्ति शर्मा बनाम आयरलैंड, 2017
171* हरमनप्रीत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2017
138* जया शर्मा बनाम पाकिस्तान, 2005
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक 
178* सी. अतापट्टू (श्रीलंका), 2017
171* हरमनप्रीत कौर (भारत), 2017
122* सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड), 2012

हरमनप्रीत की पारी
डॉट बॉल 43
एक रन 41
दो रन 04
चौके 20
छक्के 07

115 गेंदें खेली नाबाद पारी के दौरान

विश्व कप में सर्वाधिक स्कोर

178* सी. अतापट्टू (श्रीलंका), 2017
171* हरमनप्रीत कौर (भारत), 2017
151* मेग मेनिंग (ऑस्ट्रेलिया), 2017

ट्रेंडिंग वीडियो