scriptChampions Trophy 2017: मुर्तजा बोले, हमारे खिलाड़ियों में है मैच का रुख बदलने की छमता | Our team members have power to change the match: Mujtaza | Patrika News

Champions Trophy 2017: मुर्तजा बोले, हमारे खिलाड़ियों में है मैच का रुख बदलने की छमता

Published: May 27, 2017 02:41:00 pm

Submitted by:

Iftekhar

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले कुछ वर्षो से अपने खेल से सभी को हैरान करने वाली बांग्लादेश टीम तकरीबन 11 साल बाद चैम्पियंस टॉफी में खेल रही है। वह तीन बड़ी टीमों से ज्यादा रैंकिंग के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी में कदम रखेगी। 

mortaza

mortaza

बर्मिघम. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले कुछ वर्षो से अपने खेल से सभी को हैरान करने वाली बांग्लादेश टीम तकरीबन 11 साल बाद चैम्पियंस टॉफी में खेल रही है। वह तीन बड़ी टीमों से ज्यादा रैंकिंग के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी में कदम रखेगी। बांग्लादेश ने जिस तरह का खेल बीते सालों में खेला, उससे उसने भारत, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों को मात दी है। टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा का कहना है कि चैम्पियंस ट्रॉफी में भी टीम उसी तरह से खेलेगी, जिस तरह से खेलती आई है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने मुर्तजा के हवाले से लिखा है, “हमसे काफी उम्मीदें हैं, लेकिन हम उसी तरह से खेलना चाहते हैं, जिस तरह से बीते दो वर्षो में खेलते आए हैं। हम अपनी योग्यता का सही इस्तेमाल करना चाहेंगे। बांग्लादेश आईसीसी टीम रैंकिंग में छठे स्थान पर है। वह रैंकिंग में श्रीलंका (सातवें) और पाकिस्तान (आठवें) से आगे है। 

मुर्तजा ने कहा कि हम छठी रैंकिंग की टीम हैं। यह हमारे लिए सुकून की बात है। हम इससे बेहद खुश हैं। लेकिन हम इससे आगे बढ़ना चाहते हैं। हम जितनी दूर जा सकते हैं, जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि टीम के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच का रुख बदल सकते हैं। मुर्तजा ने कहा, “हम कुछ भी कर सकते हैं। हमारे पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच का रुख बदल सकते हैं। हमें एक टीम की तरह खेलना होगा, जैसा कि हम करते आए हैं। उम्मीद है कि हम यहां अच्छा प्रदर्शन करेंगे। 

बांग्लादेश को चैम्पियंस ट्रॉफी में ग्रुप-ए में आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के साथ रखा गया है। उनका मानना है कि ऐसे ग्रुप में उनके लिए टूर्नामेंट किसी भी तरह से आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा, “हमारे लिए यह टूर्नामेंट काफी मुश्किल होगा। हमें जिस ग्रुप में रखा गया है, वह काफी मुश्किल है। हमारे ग्रुप में आस्टेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड हैं। यह आसान नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो