scriptभारत श्रीलंका पहला टेस्ट,दिन के अंत तक, पहले दिन के हीरो रहे धवन खेली 190 | DHVAN MISSED THE CLUB 200 | Patrika News

भारत श्रीलंका पहला टेस्ट,दिन के अंत तक, पहले दिन के हीरो रहे धवन खेली 190

Published: Jul 26, 2017 05:39:00 pm

Submitted by:

Kuldeep

नई दिल्ली : धवन धन धना धन  190 रनों की शानदार पारी । भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों कि सीरिज का पहले मैच मैं पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने अपनी पकड मजबूत कर ली है। पारी की शुरुआत मैं ही अभिनव मुकुंद के रूप मैं पहला झटका लगा […]

SHIKHAR DHVAN

SHIKHAR DHVAN


नई दिल्ली : धवन धन धना धन 190 रनों की शानदार पारी । भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों कि सीरिज का पहले मैच मैं पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने अपनी पकड मजबूत कर ली है। पारी की शुरुआत मैं ही अभिनव मुकुंद के रूप मैं पहला झटका लगा जब मुकुंद 26गेदें खेलकर 12 रन बनाकर आउट हो गए।
दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 190 रनों की धमाकेदार पारी खेली। मुकुंद के बाद बल्लेबाजी करने आये पुजारा ने धवन का मजबूत साथ दिया। धवन ने अपनी लय को बनाये रखते हुए टेस्ट क्रिकेट मैं भी वनडे का मजा दिया। अपनी 190 रनों की पारी मैं धवन ने 31 चौके लगाये जबकि छक्का एक भी नहीं लगाया। 
धवन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आये कप्तान कोहली कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर सके और 3 रन बनाकर आउट हो गए।श्री लंका की तरफ से नुवान प्रदीप सबसे सफल गेंदबाज रहे, प्रदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए। मैच की समाप्ति तक भारत ने तीन विकेट खोकर 399 बनाये। पुजारा 144 रन और रहाने 39 रन बनाकर नाबाद हैं ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो