scriptहाईटेक हुए यातायात पुलिसकर्मी | High-traffic traffic police personnel | Patrika News
चेन्नई

हाईटेक हुए यातायात पुलिसकर्मी

आपको अगर महानगर की सड़कों पर यातायात पुलिसकर्मी जुर्माना वसूलते करते वक्त प्वाइंट ऑफ सेल (पोओएस)

चेन्नईJul 27, 2017 / 10:14 pm

मुकेश शर्मा

chennai

chennai

चेन्नई।आपको अगर महानगर की सड़कों पर यातायात पुलिसकर्मी जुर्माना वसूलते करते वक्त प्वाइंट ऑफ सेल (पोओएस) मशीन की तरह नजर आए तो चौंकिएगा नहीं। पुलिस विभाग ने कैश लेनदेन कम करने और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए यह नई व्यवस्था शुरू की है। जिससे अब जुर्माना क्रेडिट व डेबिट कार्ड से भी वसूला जाएगा।

महानगर यातायात पुलिस ने अधिकारियों को 100 पीओएस दिए हैं। ताकि वाहन चालकों से तत्काल जुर्माना वसूला जा सके। पीओएस की मदद से यातायात पुलिस अधिकारी डेबिट और के्रडिट कार्ड से जुर्माना वसूलेंगे। बहरहाल, नकद में भुगतान की व्यवस्था यथावत रहेगी। यातायात पुलिस निरीक्षक और पुलिस उप निरीक्षकों को पीओएस के परिचालन का प्रशिक्षण दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो