scriptचेन्नई में 6 हजार कार्यकर्ताओं ने लिया मानव शृंखला में हिस्सा | 6 thousand workers took part in human chain in Chennai | Patrika News
चेन्नई

चेन्नई में 6 हजार कार्यकर्ताओं ने लिया मानव शृंखला में हिस्सा

प्रमुख विपक्षी पार्टी डीएमके ने नीट के विरोध में चेन्नई सहित राज्यभर में गुरुवार को मानव शृंखला बनाकर

चेन्नईJul 28, 2017 / 04:39 am

मुकेश शर्मा

chennai

chennai

चेन्नई।प्रमुख विपक्षी पार्टी डीएमके ने नीट के विरोध में चेन्नई सहित राज्यभर में गुरुवार को मानव शृंखला बनाकर प्रदर्शन किया। पार्टी के छह हजार कार्यकर्ताओं ने महानगर के अलग-अलग इलाकों में मानव शृंखला बनाकर विरोध जताया।

कार्यकर्ताओं ने मूलकड़ै जंक्शन से एरुकनचेरी हाई रोड होते हुए रायपुरम फ्लाईओवर तक मानव शृंखला बनाई। इसमें पार्टी के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए। वहीं अण्णा सालै से डीएमके मुख्यालय तैनाम्पेट तक इसी तरह की मानव शृंखला आयोजित की गई। डीएमके कार्यकर्ता मानव शृंखला के रूप में सईदापेट से एयरपोर्ट तक भी नजर आए। पल्लावरम से ताम्बरम तक भी नीट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ। इस दौरान स्थानीय विधायक और जिला सचिव भी मौजूद थे। पुलिस ने किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो