scriptभारत में लॉन्च हुई रॉल्स रॉयस की बेहद खास कार डॉन | rolls royce dawn launched in India | Patrika News

भारत में लॉन्च हुई रॉल्स रॉयस की बेहद खास कार डॉन

Published: Jun 25, 2016 03:34:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

रॉल्स रोयस की यह टू डोर कन्वर्टेबल सुपर लग्जरी कार है जो अब भारत में उपलब्ध हुई है

Rolls Royce Dawn

Rolls Royce Dawn

नई दिल्ली। लग्जरी कारों के शौकीनों के लिए रोल्स रॉयस ने भारत में अपनी बेहद खास कार लॉन्च की है। ब्रिटेन की लग्जरी कार कंपनी रोल्स रॉयस की यह सुपर लग्जरी कार डॉन है। यह 2+2 डोर कन्वेर्टेबल कार है जो कंपनी की मशहूर मॉडल रेथ के ही प्लेटफॉर्म पर बनी है। रोल्स रॉयस डॉन की सबसे खास बात इसकी छत है जो महज 21 सेकेंड्स में खुल जाती है।

शुरूआती कीमत 6.25 करोड़
रोल्स रॉयस Dawn 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार महज 4.9 सेकंड में पकड़ लेती है। इस सुपर लग्जरी कार की शुरूआती कीमत 6.25 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। रॉल्स रॉयस की फैंटम ड्रॉपहैड कूपे के बाद कन्वर्टेबल या सॉफ्ट टॉप में आई डॉन बेहद खास कार है।

21 सेकेंड में खुल जाता है टॉप
रोल्स रॉयस की इस लग्जरी कार की खासियत इसका शांत केबिन है। फैब्रिक रूफ से लैस इस कार में बैठे लोगों को बाहर का शोर बिल्कुल भी सुनाई नहीं पड़ता। इस कार का फैब्रिक रूफटॉप केवल 21 सेकेंड में खुल और बंद हो जाता है। इस कार का इंटीरियर बेहद वाइब्रैंट और स्मूथ फिनिश वाला है जो इसे अन्य कारों से खास बनाता है।


पावरफुल इंजन से लैस
रोल्स रॉयस डॉन कार में 6.6 लीटर का ट्विन-टर्बो वी112 इंजन लगा है जो इसे 550 बीएचपी से ज्यादा का पावर जनरेट करता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो