script

Kodak भी मोबाइल फोन मार्केट में उतरी! लॉन्च किया कैमरा स्मार्टफोन Ektra

Published: Jul 18, 2017 11:34:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

Kodak ने फोटोग्राफी आधारित एकट्रा स्मार्टफोन के साथ मोबाइल फोन मार्केट में उतर चुकी है

Kodak Ektra

Kodak Ektra

नई दिल्ली। Kodak ने फोटोग्राफी को ध्यान में रखकर बनाया गया अपना नया स्मार्टफोन Ektra भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसको फ्लिपकार्ट पर 19,990 रुपए की कीमत में उपलब्ध कराया गया है। Kodak Ektra स्मार्टफोन अमरीका और यूरोप में पहले से ही बिक रहा है और इसे बेहतरीन तस्वीरें और मीडिया प्रबंधन के लिए बनाया गया है। इसी के साथ कोडक अब भारतीय मोबाइल फोन मार्केट में उतर चुकी है।



कैमरा आधारित स्मार्टफोन
बुलिट समूह (मोबाइल डिवाइस बनाने और बेचने का कोडक ने इसी कंपनी को लाइसेंस दिया है) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर स्टीफेंस ने एक बयान में कहा, कोडक एकट्रा स्मार्टफोन बेहतरीन फोटोग्राफी करने के लिए बनाया गया है। इसमें आरएडब्ल्यू को समर्थन दिया गया है। ये सब हमारे ग्राहकों की रचनात्मकता को बढ़ावा देंगे।


यह भी पढ़ें
B2B Marketing में Twitter की धाक! अभी भी सबसे अच्छा प्लेटफार्म घोषित




ये फीचर्स हैं खास
इस स्मार्टफोन में 21 मेगापिक्सल का एफ 2.0 अपरचर के साथ पिछला कैमरा, 13 मेगापिक्सल का फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस (पीडीएएफ) के साथ अगला कैमरा है, जिसका अपरचर एफ2.2 है। यह डिवाइस हेलियो के एक्स 20 डेकाकोर प्रोसेसर पर चलता है तथा एंड्रायड मार्शमैलो ओएस पर आधारित है। इसमें एडिटिंग सॉप्टवेयर ‘स्नैपसीड’ दिया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो