script

मंजाना ने उतारा IP Bullet Camera, पानी में भीगने पर भी करेगा काम

Published: Jul 20, 2017 12:58:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

मंजाना आईपी बुलेट कैमरा उच्च क्वालिटी कॉम्पोनेंट से बनाया गया है

ip bullet camera

ip bullet camera

नई दिल्ली। मंजाना ने हाल ही में आईपी बुलेट कैमरा लॉन्च किया है। इसे उच्च क्वालिटी कॉम्पोनेन्ट मिलाकर तैयार किया गया है। इसे डे एंड नाइट ऑटो स्विच, बैक लाइट कंपनसेशन, ऑटोमेटिक वाइट कंट्रोल, ऑटोमेटिक गेन कंट्रोल, हाई रेज्योल्यूशन आईपी कैमरा और पीओई स्विच कम्पेटिबिलिटी के साथ पैक किया गया है।



पानी से भी नहीं होगा खराब
आईपी बुलेट कैमरे को डस्ट लाइट के तौर पर क्लासीफाई और रेट किया गया है और आईपी 66 प्रमाणीकरण के साथ यह पानी से भी सुरक्षित है। यह अंधेरे में भी ऑब्जेक्ट को पहचानने में मदद करता है और बहुत ही उम्दा लो-लाइट इमेजिंग परफॉर्मेंस देता है। इसमें 3.6 एमएम फिक्स्ड लेंस लगा हुआ है। इसमें 24 आईआर एलईडी मौजूद है। इसमें 20 मीटर तक आईआर डिस्टेंस की सुविधा दी गई है।


यह भी पढ़ें
कल लॉन्च होगा जिओ का 500 रुपए वाला 4जी फोन! जानिए कब और कहां​ मिलेगा



यूनीक फीचर्स वाला कैमरा
यह बीएलसी, एडब्लयूबी और एजीसी सपोर्ट करता है। इसमें मेटल बॉडी लगी हुई है। इसमें रियल टाइम ट्रांसमिशन की सुविधा मौजूद है। इन दिनों बाजार में आपको कई तरह के बुलैट कैमरा मिल जाएंगे, पर यह कैमरा अपने यूनीक फीचर्स के कारण भीड़ से अलग नजर आता है।

ट्रेंडिंग वीडियो