scriptसेल्फी लवर्स के लिए DJI ने पेश किया खास ड्रोन ‘Spark’ | DJI Drone for selfie lovers launched | Patrika News

सेल्फी लवर्स के लिए DJI ने पेश किया खास ड्रोन ‘Spark’

Published: May 27, 2017 12:41:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

इस ड्रोन की सहायता से बिना किसी परेशानी के आसान और बेहतर सेल्फी ली जा सकती है

DJI Drone

DJI Drone

नई दिल्ली। फैंटम ड्रोन बनाने वाली कंपनी DJI ने काफी छोटो और वजन में हल्का ड्रोन पेश किया है। कंपनी ने इस नए ड्रोन को Spark का नाम से पेश किया है। इसकी मदद से यूजर्स बिना किसी परेशानी के आसान और बेहतर सेल्फी ले सकते हैं। उच्च तकनीक से लैस इस ड्रोन को यूजर्स अपने हाथ के इशारों से नियंत्रित कर सकते हैं। इसे ऊपर और दूर भेजने समेत फोटो क्लिक करने के लिए इशारा कर सकते हैं।


12 एमपी कैमरे से लैस
इस नए ड्रोन का वजन महज 300 ग्राम है तथा इसका डाइमेंशन 143×143×55 mm का है। यह 12MP कैमरे के साथ आता है। इस कैमरे में 1/2.3 सेंसर मौजूद है जिसकी मदद से 81.9-डिग्री व्यू को कैप्चर किया जा सकता है।


यह भी पढ़ें
Vertu लाया 2.3 करोड़ का फोन, लेने वाले के घर हेलीकॉप्टर से होगी डिलीवरी!



ये फीचर्स भी हैं खास
Spark ड्रोन के कैमरे से अधिकतम 3,968×2,976 साइज की इमेज ली जा सकती है। इससे 1080 पिक्सल वीडियो शूट किए जा सकते हैं। इसकी अधिकतम स्पीड 50 किलोमिटर प्रतिघंटे की है। इसमें 1480mAh की बैटरी दी गई है जिससे यह 16 मिनट तक उड़ सकता है। इसकी स्पीड 20 किलोमिटर प्रति घंटे की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो