scriptबाजार में सुस्ती का माहौल, फार्मा इंडेक्स में गिरावट | Stock Market down on Friday | Patrika News

बाजार में सुस्ती का माहौल, फार्मा इंडेक्स में गिरावट

Published: Jul 28, 2017 10:50:00 am

Submitted by:

manish ranjan

भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में गिरावट बनी हुई है।

Stock Market

Stock Market

नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में गिरावट बनी हुई है। सेंसेक्स 156 अंक गिरकर 32,268और निफ्टी 30 अंक गिरकर 9990 पर कारोबार कर रहा है। सेक्टर की बात करें तो सबसे ज्यादा गिरावट फार्मा और पीएसयू बैंकों में देखने को मिल रही है।

इन शेयरों में तेजी

बाजार में सुस्ती के बावजूद एचडीएफसी बैंक, यस बैंक, गेल, एसीसी और अंबुजा सीमेंट जैसे शेयरों में तेजी बनी हुई है। शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में मिडकैप इंडेक्स में 0.15 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.07 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

स्टॉक्स पर रिजल्ट का असर

आखिरी कारोबारी सत्र में रिजल्ट दे चुके स्टॉक्स पर नतीजों का असर देखने को मिल रहा है। आईसीआईसीआई बैंक में 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट है। एचसीएल टेक 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। ओएनजीसी के स्टॉक में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। वहीं दूसरी तरफ बेहतर नतीजों के बाद मारुति सुजूकी में आधा फीसदी से ज्यादा की बढ़त है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो