scriptभारी छूट के बावजूद यात्री वाहनों की बिक्री में गिरावट | sales of passengers vehicles declines | Patrika News
उद्योग जगत

भारी छूट के बावजूद यात्री वाहनों की बिक्री में गिरावट

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने से पहले डीलरों द्वारा कंपनियों से नये वाहनों की खरीद टालने के कारण जून में घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री में 49 महीने की सबसे तेज गिरावट दर्ज की गयी और यह 11.21 प्रतिशत घटकर 1,98,399 इकाई रह गयी।

Jul 10, 2017 / 03:37 pm

manish ranjan

Passenger vehicles

Passenger vehicles

नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने से पहले डीलरों द्वारा कंपनियों से नये वाहनों की खरीद टालने के कारण जून में घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री में 49 महीने की सबसे तेज गिरावट दर्ज की गयी और यह 11.21 प्रतिशत घटकर 1,98,399 इकाई रह गयी। पिछले साल जून में देश में 2,23,454 यात्री वाहन बिके थे। 

यात्री वाहन की बिक्री में गिरावट तो दुपहिया वाहनों की बिक्री में मामूली बढ़ोतरी
वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने आँकड़े जारी करते हुये बताया कि यह मई 2013 (11.70 प्रतिशत) के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है। उन्होंने बताया कि डीलरों को पुराने स्टॉक पर सेस की भरपाई करने के लिए सरकार तैयार नहीं थी जिसके कारण उन्होंने एक तरफ भारी छूट पर वाहन बेचे तो दूसरी तरफ स्टॉक बढ़ाने से बचने के लिए कंपनी से खरीदारी नहीं की। इस कारण थोक बिक्री के आँकड़ों में गिरावट आयी है। उन्होंने कहा कि खुदरा बिक्री जून में अच्छी रही है। यात्री वाहनों में जून में कारों की बिक्री 11.24 प्रतिशत घटकर 1,36,895 इकाई पर आ गयी। उपयोगी वाहनों की बिक्री 11.25 प्रतिशत और वैनों की 10.72 प्रतिशत गिरकर क्रमश: 49,547 और 11,957 इकाई पर रही। दुपहिया वाहनों की बिक्री में चार प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गयी और इसका आँकड़ा पिछले साल जून के 14,68,263 से बढक़र 15,27,049 पर पहुँच गया। मोटर साइकिलों की बिक्री 2.18 प्रतिशत बढक़र 9,64,269 पर और स्कूटरों की 10.60 प्रतिशत बढक़र 4,97,478 पर पहुँच गयी। नोटबंदी से वाहनों की बिक्री खासी प्रभावित हुई थी।



दुपहिया वाहनों की बिक्री मे जारी रहेगी वृद्धि
सियाम ने अपने तिमाही प्रस्तुतिकरण में कहा है कि यात्री वाहनों और दुपहिया वाहनों की बिक्री में आने वाले समय में वृद्धि जारी रहेगी। जून के कमजोर आँकड़ों से पहली तिमाही के दौरान यात्री वाहनों की बिक्री की वृद्धि दर 4.38 प्रतिशत और दुपहिया वाहनों की 7.78 प्रतिशत रह गयी। सियाम ने पहले कहा था कि चालू वित्त वर्ष में यात्री वाहनों की बिक्री सात से नौ प्रतिशत बढ़ेगी।

मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहनों मे गिरावट केा अनुमान
मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहनों का कमजोर प्रदर्शन पूरी पहली तिमाही में जारी रहा। इनकी बिक्री 6.54 प्रतिशत घटकर 21,175 इकाई रह गयी। सियाम की प्रस्तुतिकरण में कहा गया है पूरे वित्त वर्ष के दौरान इस श्रेणी की बिक्री में गिरावट जारी रहने का अनुमान है। हालाँकि, बसों की माँग पटरी पर लौटने की उम्मीद है, लेकिन राज्य सरकारों द्वारा कमजोर माँग इस दिशा में एक बाधा हो सकती है। श्री माथुर ने कहा कि हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में वृद्धि जारी रहने की उम्मीद है। जून में इनकी बिक्री 6.85 प्रतिशत बढक़र 35,715 इकाई रही। वहीं, तिपहिया वाहनों की बिक्री 24.56 प्रतिशत घटकर 36,491 इकाई रह गयी। सभी श्रेणी के सभी वाहनों की कुल बिक्री 1.26 प्रतिशत बढक़र 18,18,829 इकाई पर पहुँच गयी। इस दौरान निर्यात का आँकड़ा 5.46 प्रतिशत बढक़र 2,97,918 पर पहुँच गया। इसमें यात्री वाहनों का निर्यात 16.11 प्रतिशत बढक़र 62,248 इकाई हो गया। मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों का निर्यात 6.64 प्रतिशत और हल्के वाणिज्यिक वाहनों का 48.87 प्रतिशत घटा है जबकि तिपहिया वाहनों का निर्यात 8.08 प्रतिशत और दुपहिया वाहनों का 4.27 प्रतिशत बढ़ा है। 

Home / Business / Industry / भारी छूट के बावजूद यात्री वाहनों की बिक्री में गिरावट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो