scriptकारगिल दिवस पर फिल्मी हस्तियों ने भारतीय सैनिकों को सलाम किया | kargil vijay diwas 2017 : Bollywood celebs' tribute to Kargil martyrs | Patrika News

कारगिल दिवस पर फिल्मी हस्तियों ने भारतीय सैनिकों को सलाम किया

Published: Jul 26, 2017 04:58:00 pm

कारगिल विजय दिवस के मौके पर अभिषेक बच्चन, जूही चावला और रवीना टंडन सहित बॉलीवुड हस्तियों ने बुधवार को शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी….

Kargil Vijay Divas

Kargil Vijay Divas

मुंबई। कारगिल विजय दिवस के मौके पर अभिषेक बच्चन, जूही चावला और रवीना टंडन सहित बॉलीवुड हस्तियों ने बुधवार को शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। कारगिल विजय दिवस ऑपरेशन विजय की सफलता के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। 26 जुलाई, 1999 को भारत ने पाकिस्तानी घुसपैठियों के कब्जे से ऊंची चौकयों को मुक्त करा इसकी कमान संभाली थी।

देखें वीडियो




इस मौके पर फिल्मी सितारों ने इस तरह सेना को सलाम किया :

अभिषेक बच्चन : कारगिल विजय दिवस…जय हिंद।

जूही चावला : हमारे उन सभी बहादुर सैनिकों को याद कर रही हूं, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया। जय हिंद…कारगिल विजय दिवसरवीना टंडन : मेरे दिल में हमेशा के लिए दर्ज, महान लोगों की यादें, जिनसे मिलने का मुझे गौरव मिला। कारगिल, भारत मई-जुलाई 1999। जय हिंद। कारगिल विजय दिवस

प्रीति जिंटा : आजादी कभी यूं ही नहीं मिलती, किसी न किसी को इसकी कीमत चुकानी पड़ती है। मैं उन सभी नायकों को सलाम करती हूं, जिन्होंने अपना आने वाला कल हमारे आज के लिए कुर्बान कर दिया। जय हिंद। कारगिल दिवस।कपिल शर्मा : कारगिल विजय दिवस। हमारी जिंदगियां व राष्ट्र की रक्षा करने वाले भारतीय सशस्त्र बलों के बहादुर सैनिकों के प्रति आभार, सम्मान व श्रद्धांजलि।रितेश देशमुख/a> : हर बहादुर सैनिक को नमन, जिन्होंने हमारी सीमाओं की रक्षा सुनिश्चित की और देश को तोडऩे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब दिया। कारगिल दिवस।

शेखर रवजियानी : कारगिल युद्ध में अपने जीवन का बलिदान देने वाले 527 बहादुर सैनिकों को सम्मान और कृतज्ञता के साथ याद कर रहा हूं। कारगिल दिवस।

मोहित चौहान : मेरी मातृभूमि और उसकी सीमाओं के रक्षकों को सलाम…जय हिंद!
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो