script

नए कलर वेरिएंट के साथ पेश हुआ सुजुकी एक्सेस स्कूटर, कीमत 59,063 रुपए

Published: Jul 16, 2017 04:16:00 pm

सुजुकी ने अपने पॉपुलर आॅटोमैटिक स्कूटर ऐक्सेस 125 को नए कलर वेरिएंट के साथ पेश किया है। कंपनी ने इस स्कूटर को डिस्क ब्रेक वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है।

Suzuki Access

Suzuki Access

नई दिल्ली। दोपहिया वाहन कंपनी सुजुकी ने अपने पॉपुलर आॅटोमैटिक स्कूटर ऐक्सेस 125 को नए कलर वेरिएंट के साथ पेश किया है। कंपनी ने इस स्कूटर को डिस्क ब्रेक वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। इसकी कीमत 59,063 रूपए रखी गई है।

कलर आॅप्शन
आपको बता दें सुजुकी का एक्सेस 125 स्कूटर मेटैलिक फाइब्रन ग्रे और मेटैलिक मैट ब्लैक के साथ मार्केट में उतारा गया है। बीएस—4 इंजन से लैस यह स्कूटर मार्केट में मौजूद होंडा ऐविटर, महिंद्रा रोडियो आरजेड को कड़ी टक्कर देता हुआ नजर आएगा। 

इंजन और पॉवर
इंजन और पॉवर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नए 2017 एक्सेस स्कूटर में 124 सीसी 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर एयरकूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7,000 आरपीएम पर 8.58 बीएचपी का पावर व 9.8 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें बाकी नए स्कूटर्स की तरह ही ऑटो हेडलैंप, अलॉय वील्स, क्रोम मिरर्स व ग्रैब रेल्स भी दिए गए हैं।

माइलेज
माइलेज के मामले में यह स्कूटर अपने सेगमेंट के बेस्ट स्कूटर्स में शामिल है। कंपनी का दावा है कि सुजुकी एक्सेस 125 आॅटोमैटिक स्कूटर 1 लीटर फ्यूल में 60 किलोमीटर तक का सफर कर सकता है। 

ट्रेंडिंग वीडियो