scriptतीन इंजन वेरिएंट के साथ मार्केट में पेश हुआ Lambretta V-Special स्कूटर | Lambretta V-Special scooter presented with three engine variant | Patrika News

तीन इंजन वेरिएंट के साथ मार्केट में पेश हुआ Lambretta V-Special स्कूटर

Published: Jul 12, 2017 01:57:00 pm

लंब्रेटा वी-स्पेशल स्कूटर को तीन वेरिएंट V50, V125 और V200 के साथ पेश किया गया है।  इसका डिजाइन ऑस्ट्रियाई डिजाइन फर्म किस्का ने बनाया है

lambretta v-special scooter

lambretta v-special scooter

नई दिल्ली। 21वी सदी के पहले लंब्रेटा स्कूटर को वी-स्पेशल नाम के तहत मार्केट में उतारा गया है। इसकी अनोखी और स्पेशल क्लासिक डिजाइन को प्रसिद्ध ऑस्ट्रियाई डिजाइन फर्म किस्का द्वारा तैयार किया गया है। इस स्कूटर को पिछले माह लंब्रेटा की 70वीं सालगिरह रैली के दौरान पेश किया गया है। 

वी-स्पेशल स्कूटर को तीन वेरिएंट V50, V125 और V200 के साथ पेश किया गया है। वी स्पेशल के V50 में 49.5cc फोर स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 3.5bhp की पावर और 45kmph की अधिकतम स्पीड जनरेट करता है। वहीं इसके वी125 वर्जन में 124.7cc का इंजन लगा है यह इंजन 10bhp की पावर और 9.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 

वहीं, V200 में 169cc का इंजन लगा है जो 12bhp की पावर और 12.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वी50 में रियर ड्रम ब्रैक दिए गए हैं। वहीं 125 और 120 में दोनों साइड डिस्क ब्रैक दिए गए हैं। सभी वेरिएंट का इंजन यूरो 4 मानक, फ्यूल इंजेक्शन और CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो