scriptये है 2015 की सबसे सस्ती और शानदार माइलेज वाली 5 बाइक्स | 2015 Top 5 most affordable and best mileage bikes | Patrika News
बाइक रिव्‍यूज

ये है 2015 की सबसे सस्ती और शानदार माइलेज वाली 5 बाइक्स

2015 की इन पांच सबसे सस्ती बाइक्स का माइलेज भी है शानदार

Dec 26, 2015 / 01:36 pm

Anil Kumar

2015 Top 5 bikes

2015 Top 5 bikes

नई दिल्ली। साल 2015 में दुपहिया वाहन निर्माता कंपनियों ने एक से बढ़कर बाइक्स लॉन्च की है। इस साल 35 हजार रूपए से लेकर 35 लाख रूपए तक की कीमत वाली बाइक्स लॉन्च हुई। इनमें से कई ने अपनी सस्ती कीमत और माइलेज तो कईयों ने जबरदस्त फीचर्स के दम पर लोगों को खूब लुभाया। यहां हम आपको बता रहे हैं 2015 में की 5 सबसे सस्ती बाइक्स के बारें जो माइलेज भी शानदार देती है-


1. Bajaj CT100
2015 में लॉन्च हुई यह देश की सबसे सस्ती बाइक है। इसकी कीमत 35034 रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) है। 100 सीसी इंजन से लैस बेसिक डिजाइन वली यह बाइक 95 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है।

2. TVS Sport
इस साल देश में लॉन्च हुई यह दूसरी सबसे सस्ती और शानदार माइलेज देने वाली बाइक है। इसकी कीमत 36880 रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) है। इसका भी माइलेज 98 किलोमीटर प्रतिलीटर है।

3. Hero Motocorp HF Deluxe
इस साल हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी इस बाइक को नए बॉडी ग्राफिक्स ओर साइड स्टैंड इंडीकेटर जैसे फीचर्स के साथ उतारा है। बेसिक फीचर्स से लैस इस कम्यूटर बाइक की कीमत 42200 रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) है।

4. Bajaj Platina ES
बजाज ऑटो ने इस साल अपनी इस बाइक का बढिय़ा वाला वर्जन ईएस नाम से उतारा है। इसकी कीमत 43241 रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) है। इसका माइलेज 96.9 किलोमीटर प्रतिलीटर है।

5. Hero Motocorp Splendr Pro
कंपनी ने इस साल इस बाइक का रिवाइज्ड वर्जन उतारा है। इसमें एयरोडायनामिक डिजायन के साथ स्टाइलिश बॉडीवर्क तथा रिवाइज्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर कंसोल आदि दिए गए हैं। इसकी कीमत 46850 रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) है। यह बाइक 97.2 सीसी इंजन से लैस है।

Home / Automobile / Bike Reviews / ये है 2015 की सबसे सस्ती और शानदार माइलेज वाली 5 बाइक्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो