scriptइन घरेलू नुस्खों से सफेद बालों को बनाए फिर से काला | Home remedies for white hairs | Patrika News

इन घरेलू नुस्खों से सफेद बालों को बनाए फिर से काला

Published: Sep 09, 2016 12:47:00 pm

बालों को फिर से काला और चमकदार बनाने के ये हैं आसान नुस्खे, खुद के लिए निकालें केवल 15 मिनट

White hairs

White hairs

इन दिनों छोटी उम्र में ही बाल सफेद होने की परेशानी युवाओं के सामने आ रही हैं। इन्हें छुपाने के लिए वे तेजी से कलरिंग आदि की तरफ मुड़ जाते हैं। इससे बाल तुरंत काले तो हो जाते हैं, लेकिन इससे बाल डैमेज भी होते हैं। हम यहां आपको बता रहे हैं ऐसे घरेलू तरीके, जिनसे बाल नेचुरली ही काले होंगे और डैमेज भी नहीं होंगे।

आंवला

नींबे के रस में आंवला पाउडर मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं। 15 मिनट बाद शैंपू करें। ऐसा हफ्ते में 2 बार करें। इसके अलावा रोज सुबह आंवले का रस पीने से भी फायदा मिल सकता है।

देसी घी

सप्ताह में 3 बार बालों की जड़ों में देसी घी की मालिश करें। 10 मिनट बाद शैंम्पू करें। जल्दी ही बाल काले होने शुरू हो जाएंगे।

कढ़ी पत्ते

रात को सोने से पहले 6-7 कढ़ी पत्ते डालकर सरसों का तेल गर्म करें। इससे 10 मिनट सिर की मसाज करें।

नारियल

रोज कच्चा नारियल खाएं या नारियल पानी पीएं। इससे भरपूर विटामिन बी कॉम्प्लेक्स, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट्स मिलेंगे। ये न्यूट्रिएंट्स बालों को हैल्दी और काला बनाने में मदद करते हैं।

प्याज

प्याज का रस बालों की जड़ों में लगाएं। 15 मिनट बाद शैंपू कर लें। ऐसा सप्ताह में 2 से तीन बार करने से बाल फिर से काले और घने होने लगेंगे।

हर्बल मसाज

बराबर मात्रा में भ्रंगराज और अश्वगंधा पाउडर नारियल तेल में मिलाएं। रात को सोने से पहले 10 मिनट इससे सिर की मसाज करें। ऐसा सप्ताह में 1 बार करें।

दही

आधा कटोरी दही में एक छोटा चम्मच नमक और कालीमिर्च का पाउडर मिलाकर बालों में लगाएं। 15 मिनट बाद शैंपू कर लें।

अंडे

अंडे में प्रोटीन और विटामिन बी होता है यह बालों को काला करता है और चमकदार बनाता है। बालों में अंडा लगाकर हल्की मसाज करें। 15 मिनट बाद शैंपू करें। ऐसा सप्ताह में 2 से 3 बार करें।

चाय का पानी


लोहे की कड़ाही में चाय का पानी उबालें। इसमें जरा सा कत्था और कॉफी पउडर डालकर बालों की जड़ों में लगाएं। 15 मिनट बाद शैम्पू करें।

मेथी


रोज सुबह एक गिलास पानी में एक चम्मच मेथी दाना डालकर उबालें। पानी आधा रह जाए, तो छानकर पीएं। इससे बाल काले होंगे।

एलोवेरा जैल

बालों की जड़ों में एलोवेरा जैल लगाकर मसाज करें। 10 मिनट बाद शैंपू कर दें। ऐसा सप्ताह में 2 से 3 बार करें।

कपूर

ऑलिव ऑयल को हल्का गर्म करें। इसमें कपूर मिलाकर बालों की मसाज करें। 15 मिनट बाद शैंपू कर लें।

चुकंदर

चुकंदर का रस लगाकर बालों की मसाज करें, 15 मिनट बाद शैंपू कर लें। यह उपाय हफ्ते में 2 बार आजमाएं।

दूध


रोज एक गिलास दूध पीएं। इससे अच्छी क्वालिटी का प्रोटीन और कैल्शियम मिलेगा, जिससे बाल काले, शाइनी और हैल्दी बनाने में मदद मिलेगी।

सनफ्लावर सीड

सनफ्लावर सीड में विटामिन डी, विटामिन ई और जिंक की पर्याप्त मात्रा होती है। इनका पेस्ट बालों में लगाएं और आधे घंटे बाद शैंपू करें। बाल काले, सॉफ्ट और शाइनी बनेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो